
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही ऐसा कोई एक्टर होगा जो पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में बॉलीवुड कलाकारों से पीछे होगा। ऐसे ही एक एक्टर हैं अल्लू अर्जुन। इसी के चलते फेसबुक पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। अल्लू अर्जुन तेलुगू फिल्मों के बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। अल्लू ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘डैडी’ से की थी। वहीं फिल्म ‘गंगोत्री’ में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें सही मायने में पहचान फिल्म ‘आर्या’ से मिला। इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट तेलुगू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
