
450 साल पुराने इस किले में सात फेरे लेंगी Hansika Motwani
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, जिसके लिए एक बेहद ही शाही पैलेस को बुक किया गया है। सामने आ रही खबरों की माने तो इस साल के आखिर तक हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हंसिका की शादी बेहद ही रॉयल अंदाज में होने वाली है, जिसके लिए खास वेन्यू बुक किया गया है। इतना ही नहीं ये बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में ये अगली ग्रैंड वेडिंग हो सकती है। खबरों की माने तो हंसिका राजस्थान में स्थित 450 पुराने मशहूर फॉर्ट एंड पैलेस में शादी के सात फेरे लेंगी।
साथ ही बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग के लिए इस फोर्ट को बुक कर लिया गया है। फिलहाल, हंसिका या उनकी टीम और परिवार की ओर इस बारे में कोभी भी जानकारी साझा नहीं की गई है। राजस्थान के जयपुर में स्थित इस पैलेस का नाम 'मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस' है। ये जयपुर के लग्जरी वेन्यू में से एक माना जाता है, जिसकी कोस्ट करोड़ों में आती है।
इतना ही नहीं जहां एक तरह हंसिका के फैंस उनकी शादी की खबर से थोड़े चौंक गए हैं तो वहीं उनके ज्यादातर फैंस उनकी वेडिंग डेट और दूल्हे के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, उनके दुल्हे को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही एक्ट्रेस की और से ऐसा कोई पास्ट या जानकारी साझा की गई है, जिससे उनके दुल्हे की जानकारी हासिल हो सके।
यह भी पढ़ें:इस एक्ट्रेस के साथ Uber ड्राइवर की बदतमीजी!
वहीं खबरों की माने तो उनके दूल्हे को लेकर बताया जा रहा है कि वो किसी पॉलिटिशियन का बेटा है और एक बड़ा बिजनेसमैन है। वहीं अगर हंसिका मोटवानी के बारे में बात करें, तो उन्होंने बेहद ही छोटी उम्र से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो पहले कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वहीं उनको लीड एक्ट्रेस के तौर पर असली पहचान साउथ फिल्मों से मिली है। आज के समय में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनसे जुड़ी हर खबर पर अपनी नजरें बनाए रखते हैं। हालांकि, वो हमेशा से ही अपनी उम्र को लेकर सुर्खियों रही हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका साउथ में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'मैं उस पैसे को जला दूं, फाड़ू दूं, नाच में लुटाऊं...', भड़के Salman Khan ने किसी को दिया ये दो टूक जवाब?
Published on:
17 Oct 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
