
गुरु रंधावा ने लाखों रुपए दान कर कहा- आपने मेरे गाने और शो पैसे देकर देखे, अब मेरी बारी...
मुंबई। कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच हर क्षेत्र के दिग्गज अपनी-अपनी तरफ से आर्थिक और मानवीय मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार 25 करोड़, भूषण कुमार 11 करोड़ और वरुण धवन 55 लाख रुपए दान कर चुके हैं। अब पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने भी मदद की पेशकश की है।
गुरु रंधावा ने पीएम के फंड में 20 लाख रुपए का योगदान दिया है। सोशल मीडिया पर जारी किए पोस्ट में रंधावा ने फैंस को बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 20 लाख का योगदान दिया है। उन्होंने आगे लिखा आपने मेरे शोज की टिकट खरीदे, ऑनलाइन टिकट भी खरीदे, मैं अब अपनी तरफ से योगदान करना चाहता हूं।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को रोना से लड़ने के लिए जनता का सहयोग मांगा है। इसके लिए पीएम मोदी ने पीएम के नाम से अभियान शुरू किया है इसमें आम जन से लेकर सेलेब्स भी अपने अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान कर सकते हैं। इस फंड के शुरू होने के साथ ही कई बड़े लोगों और सेलेब्स और आम लोगों ने आर्थिक योगदान दिया है।
Published on:
29 Mar 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
