टॉलीवुड

सलमान खान ने प्रोड्यूसर से किया ‘मिसबिहेव’ ! इस सवाल पर भड़के भाईजान, कहा- ‘दफा हो जाओ’

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार सलमान खान ‘गॉडफादर’ फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दर्शक बड़े पर्दे दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं। सलमान ने इस फिल्म के लिए फीस तक लेने से मना कर दिया, लेकिन फिल्म के दौरान प्रोड्यूसर ने भाईजान से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसपर वो झल्ला गए।

Oct 01, 2022 / 03:47 pm

Shweta Bajpai

godfather salman khan did not charge fees for ram charan and chiranjeevi garu film

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ( Salman khan) की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। सलमान पहली बार इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। फिल्म में भाईजान जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। सलमान खान गुंडों से लड़ते दिखाई देंगे।
फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के सामने आने के बाद दोनों ही कलाकारों के फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। दोनों को साथ देख फैंस बौखला गए हैं। दो सुपरस्टार्स को पर्दे पर एक साथ देखना काफी शानदार होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए सलमान ने कोई फीस नहीं ली है। इसके साथ ही सलमान खान ने बिना इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े ही इसमें काम करने के लिए हां कह दी थी।

यह भी पढ़ें

रैंप पर मलाइका अरोड़ा ने शहनाज गिल को किया कॉपी !

https://twitter.com/KChiruTweets?ref_src=twsrc%5Etfw
एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान चिरंजीवी ने बताया कि चिंरजीवी ने बताया कि ‘गॉडफादर’ के निर्देशक मोहन राजा ने जब सलमान खान का नाम सुझाया था तब हमने उनसे कहा था कि “वह हमारा बहुत अच्छा दोस्त है और हम सभी का बहुत सम्मान करता है। उसी तरह हम भी उसका बहुत सम्मान करते हैं।” निर्देशक के सुझाव के बाद हमने सलमान को एक संदेश भेजा। हमारे संदेश का जवाब देते हुए सलमान ने पूछा, “हां, चिरू गरु, आप क्या चाहते हो?”
https://twitter.com/hashtag/GodFather?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने बताया कि’ मैंने उनसे कहा कि यह एक छोटा रोल है, लेकिन बहुत सम्मानजनक है। आप चाहें तो हां करने से पहले तेलुगू फिल्म लूसिफर देख सकते हैं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सलमान ने जवाब में कहा, ‘नहीं, नहीं चिरु गरु, उसकी कोई जरूरत नहीं है, मैं यह फिल्म करूंगा। अपने टीम के किसी साथ को भेज दें ताकि डेट्स पर चर्चा की जा सके।’ फिर गॉडफादर के प्रोड्यूसर और चिरंजीवी के बेटे राम चरण सलमान से मिलने गए।’

सलमान ने उनसे कहा ‘चरण, तुम मेरे भाई हो। निश्चित रूप से, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं। इसके लिए मुझे न तो स्क्रिप्ट पढ़ने की जरूरत है न ही लूसिफर देखने की। मेरे कैरेक्टर के बारे में बताने के लिए बस किसी को मेरे पास भेज देना ताकि मैं उस हिसाब से खुदको तैयार कर सकूं।’
https://twitter.com/hashtag/SalmanKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
चिरंजीवी ने बताया कि ‘जब मेरे निर्माता उनके पास गए और उन्हें कुछ राशि की पेशकश की, तो सलमान भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘आप राम और चिरंजीवी गरु के प्रति मेरे प्यार को पैसे से नहीं खरीद सकते। चले जाओ।’

मोहन राजा के निर्देशन में बनी ‘गॉडफादर’ में चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा, पुरी जगन्नाथ और सत्यदेव कंचाराना की भी अहम भूमिका नजर आने वालें हैं।सलमान खान की ये पहली फिल्म तेलुगु में है। फिल्म की शूटिंग तेलुगु में हुई है, लेकिन इस फिल्म को हिंदी में भी डब कर के रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Video: लोगों को देख कपिल शर्मा ने छुपाई सिगरेट?

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सलमान खान ने प्रोड्यूसर से किया ‘मिसबिहेव’ ! इस सवाल पर भड़के भाईजान, कहा- ‘दफा हो जाओ’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.