टॉलीवुड

फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न मामले पर हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने फेमस निर्देशक को किया अरेस्ट

Hema Committee Report 2024: हेमा समिति रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्‍ट्री में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की।

मुंबईSep 20, 2024 / 03:54 pm

Saurabh Mall

Hema Committee Report (1)

Hema Committee Report: मलयालम फिल्म इंडस्‍ट्री में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं को उजागर करने वाली हेमा समिति की विस्फोटक रिपोर्ट के बाद स्थानीय पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की।
Hema Committee Report
पुलिस ने निर्देशक वीके. प्रकाश को गिरफ्तार किया, लेकिन निर्देशक को जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि उन्हें इस महीने की शुरुआत में केरल उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई थी।
director VK Prakash
Director VK Prakash

महिला लेखिका की शिकायत के आधार पर हुई गिरफ्तारी

29 अगस्त को कोल्लम पल्लीथोट्टम पुलिस ने एक युवा महिला लेखिका की शिकायत के आधार पर अभिनेता-निर्देशक प्रकाश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया। लेखिका द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के तुरंत बाद, प्रकाश ने केरल उच्च न्यायालय का रुख किया, जहां से उन्‍हें अग्रिम जमानत दे दी गई।

दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं प्रकाश

प्रकाश दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं और उनके नाम ‘त्रिवेंद्रम लॉज’ (2012), ‘निर्णयकम’ (2015) ‘ओरुथी’ (2022) जैसी सफल फिल्में हैं।

हेमा समिति की रिपोर्ट 19 अगस्त को जारी की गई। हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्‍ट्री में हलचल हो गई। कुछ पूर्व अभिनेत्रियों ने अपने बुरे अनुभवों का खुलासा किया और पुलिस ने तुरंत मामलों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने अब तक विभिन्न फिल्मी हस्तियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की है, क्योंकि पूर्व अभिनेत्रियों ने मीडिया के सामने खुलासा किया है कि किस तरह उनका शोषण किया गया।

फिलहाल जो लोग आरोपी हैं, उनमें अभिनेता से माकपा विधायक बने मुकेश माधवन, निविन पॉली, सिद्दीकी, जयसूर्या, एडावेला बाबू, मनियानपिल्ला राजू, निर्देशक रंजीत और प्रकाश तथा प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव विचू और नोबल शामिल हैं।
मुकेश, रंजीत, राजू और कुछ अन्य लोगों को पहले ही अदालतों से गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है।

संयोग से प्रकाश की यह गिरफ्तारी और बाद में जमानत पर रिहाई ऐसे समय हुई है, जब हेमा समिति की रिपोर्ट की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने पाया है कि मामले में लगभग 20 एफआईआर दर्ज की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Himesh Reshammiya के पिता पंचतत्व में हुए विलीन, अंतिम संस्कार का पहला वीडियो आया सामने, रोते दिखे फेमस सिंगर

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न मामले पर हुई पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने फेमस निर्देशक को किया अरेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.