ड्रग मामले में इन तीनों से सीसीबी (CCB) द्वारा पूछताछ की जाएगी। सीसीबी के चीफ संदीप पाटिल ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ जरूरी जानकारी इकट्ठा की गई जिसके तहत अकुल बालाजी, संतोष कुमार और युवराज आर वी से पूछताछ की जरूरत महसूस हुई। उन्हें शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया गया है। अकुल बालाजी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां उनका नाम सामने आया है। लेकिन वो इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। इन्वेस्टिगेशन में वो पूरी तरह से कॉपरेट करेंगे।
बता दें कि अकुल बालाजी कई कन्नड़ के सीरियल्स में काम कर चुके हैं। वहीं संतोष कुमार बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इससे पहले अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, आरटीओ क्लर्क बीके रविशंकर, राहुल थोंस, पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा और एक नाइजीरियन साइमन समेत नौ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरलतब हो कि बॉलीवुड में भी कई बड़े सेलेब्स के नाम ड्रग केस में सामने आ चुके हैं। जिनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, मुकेश छाबड़ा और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों का नाम सामने आ रहा है। वहीं करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स पर भी कुछ ऐसा ही आरोप लग रहा है।