टॉलीवुड

‘वाथी’ ट्रेलर: पढ़ाई के नाम पर काला धंधा करने वाले माफिया को सबक सिखाएंगे धनुष, निभा रहे सरकारी टीचर का किरदार

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘वाथी’ ( Vaathi ) लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

Feb 09, 2023 / 03:46 pm

Riya Jain

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘वाथी’ (Vaathi) लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एक बार फिर अभिनेता का जबरदस्त लुक देखने को मिला है। धनुष ने जबरदस्त अभिनय और एक्शन से ट्रेलर में चार चांद लगा दिए हैं। तेलुगू-तमिल भाषा में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में धनु शिक्षा माफिया से जंग लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है। इस फिल्म को फॉर्च्यून फोर सिनेमा के सहयोग से सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।

https://twitter.com/hashtag/SIRTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘वाथी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

‘वाथी’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि धनुष बाला नाम के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में एक्टर शिक्षक माफियाओं के खिलाफ जंग लड़के दिखाई देंगे। इसमें एक्टर के अपोजिट संयुक्ता मेनन लीड किरदार में नजर आएंगी। धनुष की तरह फिल्म में वो भी एक टीचर की भूमिका में हैं। दोनों के बीच की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट् देखने को मिल रही है। फिल्म में समुथिरकानी का नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा।

निर्देशक के बचपन की घटनाओं से प्रेरित है कहानी

इस फिल्म के निर्देशक वेंकी एटलुरी ने बताया कि यह कहानी उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने इसे उनके बचपन की घटनाओं से प्रेरित होकर बनाया। निर्देशक ने कहा,’मैंने 1998 के आसपास 12वीं की पढ़ाई पूरी की। उस समय प्राइवेट स्कूल काफी फल-फूल रहे थे और धीरे-धीरे वो सरकारी स्कूलों पर कब्जा कर रहे थे। यह तब एक बड़ा मुद्दा बन गया था और यहां तक कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार को इसमें दखल देना पड़ा था। इनमें से कुछ घटनाओं ने मुझे वाथी बनाने के लिए प्रेरित किया।’ गौरतलब है कि फिल्म ‘वाथी’ (Vaathi) 17 फरवरी को दुनिया भर में तेलुगू और तमिल भाषाओं रिलीज होगी। अब देखना होगा यह बॅाक्स ऑफिस पर कैसी साबित होती है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘वाथी’ ट्रेलर: पढ़ाई के नाम पर काला धंधा करने वाले माफिया को सबक सिखाएंगे धनुष, निभा रहे सरकारी टीचर का किरदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.