scriptChiranjeevi के पूर्व दामाद Sirish Bhardwaj का निधन | Patrika News
टॉलीवुड

Chiranjeevi के पूर्व दामाद Sirish Bhardwaj का निधन

Sirish Bhardwaj Death News: मेगास्टार चिरंजीवी के पूर्व दामाद शिरीष भारद्वाज का निधन। फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर।

मुंबईJun 19, 2024 / 07:27 pm

Saurabh Mall

Sirish Bhardwaj Passed Away

Sirish Bhardwaj Passed Away

Sirish Bhardwaj Passed Away: मेगास्टार चिरंजीवी के पूर्व दामाद शिरीष भारद्वाज लम्बे समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे। इस दौरान उनका ज्यादातर समय अस्पताल में ही बीत रहा था। बताया जा रहा है आज सुबह-सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बात नहीं बनी और आज सुबह उनकी मौत हो गई।

फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी धोक की लहर

मेगास्टार चिरंजीवी के पूर्व दामाद और श्रीजा के पूर्व पति शिरीष भारद्वाज की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर दिया है। चिरंजीवी की बेटी श्रीजा कोनिडेला ने सिरीश से साल 2007 में बिना माता-पिता के अनुमति से शादी की थी। उस दौरान यह खबर आग की तरह फ़ैल गई थी। लेकिन फिर पारिवारिक उलझनों और अनबन के कारण साल 2014 में उनका तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे बारह’ को लेकर बवाल खत्म, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, मूवी इस दिन होगी रिलीज

श्रीजा और शिरीष भारद्वाज की एक बेटी भी है

तलाक के बाद दोनों ने दोबारा शादी की। दोनों अपने-अपने जिंदगी में सेटल भी हो गए। श्रीजा ने कल्याण देव से दूसरी शादी कर ली। श्रीजा और शिरीष भारद्वाज की एक बेटी है। फिलहाल वह श्रीजा के साथ ही है।

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Chiranjeevi के पूर्व दामाद Sirish Bhardwaj का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो