
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ ( sye raa narasimha reddy ) की सेट पर कोई नहीं था। आग से सेट के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ एक ऐतिहासिक युद्ध और उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित फिल्म है। तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनने वाली इस फिल्म में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्ना ( Chiranjeevi, Amitabh Bachchan , Nayanthara, Tamanna ) मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण कर रहे हैं, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेंदर रेड्डी के हाथ में है।