scriptचिरंजीवी-अमिताभ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, फिल्म का सेट हुआ जलकर तबाह, करोड़ों का नुकसान | chiranjeevi amitabh film set sye raa narasimha reddy fire breaks | Patrika News
टॉलीवुड

चिरंजीवी-अमिताभ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, फिल्म का सेट हुआ जलकर तबाह, करोड़ों का नुकसान

फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण कर रहे हैं,

May 04, 2019 / 09:01 am

Amit Singh

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के ( Chiranjeevi ) फार्महाउस में शुक्रवार को आग लगने से वहां बने फिल्म के सेट का एक हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। चिरंजीवी का फार्महाउस हैदराबाद के बाहरी इलाके गांदीपेट लेक में स्थित है। क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देख पुलिस को सूचना दी।

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ ( sye raa narasimha reddy ) की सेट पर कोई नहीं था। आग से सेट के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ एक ऐतिहासिक युद्ध और उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित फिल्म है। तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनने वाली इस फिल्म में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्ना ( Chiranjeevi, Amitabh Bachchan , Nayanthara, Tamanna ) मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

 

chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks

फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण कर रहे हैं, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेंदर रेड्डी के हाथ में है।

https://twitter.com/hashtag/Chiranjeevi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Tollywood / चिरंजीवी-अमिताभ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, फिल्म का सेट हुआ जलकर तबाह, करोड़ों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो