बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा पर विवाद (Bobby Deol Film Kanguva Controversy)
फिल्म इंडस्ट्री में सालों बाद एक विलेन बनकर छाने वाले बॉबी देओल का क्रेज एक बार फिर देखने को मिल रहा है। हर कोई उनका दीवाना होता जा रहा है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में विलेन बनकर बॉबी देओल फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ का जब पोस्टर रिलीज हुआ था तब से हर कोई बॉबी के किलर लुक को सिनेमाघर में देखने को बेताब है। पहले बताया गया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 अक्टूबर को दस्तक देगी, जिसके बाद फैंस इसकी राह तक रहे थे, पर अब चर्चा है कि फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज न होकर दीवाली के वक्त 31 अक्टूबर को थिएटर में आएगी। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम स्टूडियो ग्रीन है उसके खिलाफ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।फैंस ने #ShameOnYouStudioGreen का कैंपेन शुरू कर दिया है। फिल्म ‘कंगुवा’ का डायरेक्शन शिवा ने किया है। ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी शामिल हैं। ऐसे में इस फिल्म का क्रेज शानदार होने वाला है। रिलीज डटे बदलने के पीछे का जो कारण सामने आया है कहा जा रहा है कि पहले इस फिल्म की सीधी टक्कर रजनीकांत की वेट्टैयान से होने वाली थी। जिस कारण ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। अब ऐसा लगता है कि सूर्या ने रजनीकांत की वेट्टैयान के कारण अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। वहीं, मेकर्स की इसकी रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। हो सकता है ये खबर सच हो या अफवाह हो वो आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों तमिल स्टार रजनीकांत और सूर्या की फिल्म आपस में क्लैश करती है या नहीं।