बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के बीच हमेशा से ही गहरा नाता रहा है। इस बात का गवाह है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेर्ट्स की शादियां और उनके बीच अफेयर। एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रह हैं जो अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा रही हैं और इन दिनों वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। हम बात कर रहे हैं नगमा की। बता दें कि आज नगमा अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। नगमा बॉलीवुड के साथ साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर बताने जा रहे हैं की कौन सा क्रिकेटर नगमा के प्यार में पागल था। तो आइए जानते हैं…
पत्नी ने तलाक देने का बना लिया था मन: नगमा और सौरव के अफेयर के बारे में जब उनकी पत्नी डोना को पता चला तो वह काफी नाराज हो गई थीं। खबरों की मानें तो डोना ने सौरव को तलाक देने तक का मन बना लिया था। लेकिन फिर सौरव ने खुद को संभालते हुए नगमा को भुला दिया अलविदा कह दिया था और अपनी पत्नी का हाथ थाम लिया था। एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा था की यह अब बीती बात हो चुकी है।