PHOTOS : फिल्म ‘बद्रीनाथ’ में 4 एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगा ये एक्टर
•Aug 03, 2018 / 10:23 am•
Preeti Khushwaha
भोजपुरी फिल्म 'बद्रीनाथ' में एक्टर संजीव मिश्रा एक साथ 4 एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं।
फिल्म में संजीव के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रूप में गार्गी पंडित हैं नजर आएंगी।
लेकिन संजीव के साथ चांदनी सिंह भी इश्क लड़ाती नजर आयेंगी, जिसका फोटो पहले ही वायरल हो चुका है।
वहीं अंजना सिंह और ऋतु सिंह भी एक-एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगी।
संजीव पहली बार अंजना और चांदनी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / PHOTOS : फिल्म ‘बद्रीनाथ’ में 4 एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगा ये एक्टर