टॉलीवुड

सुपरहिट सॉन्ग ‘Rinkiya Ke Papa’ के म्यूजिक डायरेक्टर का हुआ निधन, भोजपुरी स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Indurstry ) के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा ( Music Director Dhananjay Mishra ) का हुआ देहांत
‘रिंकिया के पापा’ ( Rinkiya ke paa ) गाने से हुए थे फेमस
भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ( Bojpuri Actors tweet ) ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजिल

Jun 05, 2020 / 07:56 am

Shweta Dhobhal

Bhojpuri Music Director Passed Away

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें आती जा रही है। जहां कुछ ही घटों पहले हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी ( Basu Chatterjee ) के देहांत की खबरें सामने आई। वहीं अब भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema ) की तरफ से एक दुखद समाचार आया है। जबरदस्त हिट होने वाला गाना रिंकिया के पापा ( Rinkiya ke papa ) सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा ( Dhananjay Mishra Died) अब दुनिया में नहीं रहे। इस खबर से सभी काफी दुखी और हैरान हैं। इस बात की जानकारी भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) ने दी।

धनंजय मिश्रा के देहांत की खबर अभिनेत्री काजल ने अपने इंस्टाग्राम ( Kajal Raghwan Instagram ) पर एक वीडियो पोस्ट कर दी। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘निश्चय ही यह एक बहुत दुखद सूचना है। कम उम्र में उन्हें यूं जाना पीड़ित करता है। इंडस्ट्री को हमेशा सालती रहेगी। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। और इस कठिन समय में उनके परिवार को दुख सहने के सामर्थ्य प्रदान करे। भोजपुरी सिनेमा की सभी जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उनकी धनंजय को श्रद्धांजिल दे रहे हैं।’

धनंजय मिश्रा के देहांत पर भोजपुरी स्टार निरहुआ ( Bhojpuri Star Nirahua ) उर्फ दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav ) भी धनंजय मिश्रा के निधन से बेहद दुखी हैं। वह लिखते हैं, ‘जबसे दुःखद समाचार मिला है, उनकी आवाज़ कानों में गूंज रही है। भाइजी, एगो सेल्फ़ी ले ला, पोस्ट करे के काम आई, स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं। ओम शांति #rip #dhananjaymishra भइया। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’

यह दुखद समाचार सुनकर आम्रपाली दुबे ( Amarpali Dubey ) लिखती हैं, ‘दुखद निधन। भगवान इनकी आत्मा को शांति दे। हमारे जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर और अच्छे मित्र धनंजय मिश्रा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।

रानी चटर्जी पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘आप हमेशा मेरी अच्छी यादों में रहेंगे। आपने हमेशा एक बच्चे की तरह प्यार दिया। आपके साथ खाना बनाना सीखा। और जब डबिंग से मैं घबरा रही थी तो आपने ही माइक पर खड़ा किया और कहा कि तुम कर लोगी। ये सारी बातें कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। धनंजय मिश्रा जी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। अच्छे लोग जल्दी चले जाते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सुपरहिट सॉन्ग ‘Rinkiya Ke Papa’ के म्यूजिक डायरेक्टर का हुआ निधन, भोजपुरी स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.