टॉलीवुड

खेसारी-काजल ने इस गाने में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोमांस

खेसारी लाल यादव का गाना ‘सज के संवर के’ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है

Oct 01, 2019 / 02:32 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्‍ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है।इंटरनेट पर दोनों के कई वीडियो भी लगातार वायरल होते रहते हैं।हाल ही में इनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ की हालत खराब, जो भी उनकी ये तस्वीर देख रहा है वो परेशान ज़रूर हो रहा है

दरअसल, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का हिट भोजपुरी गाना ‘सजके सवरके’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने को अब तक ७० लाख बार देखा जा चुका है। खेसारी लाल का यह गाना मुकद्दर फिल्‍म का है।ये गाना भोजपुरी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है।
khesari_lal_and_kajal_raghwani_.jpg
इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। बता दें इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / खेसारी-काजल ने इस गाने में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोमांस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.