ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ की हालत खराब, जो भी उनकी ये तस्वीर देख रहा है वो परेशान ज़रूर हो रहा है दरअसल, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का हिट भोजपुरी गाना ‘सजके सवरके’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने को अब तक ७० लाख बार देखा जा चुका है। खेसारी लाल का यह गाना मुकद्दर फिल्म का है।ये गाना भोजपुरी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है।
इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। बता दें इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है।