भोजपुरी फिल्मों की ‘हेलन’ सीमा सिंह इस बिजनेसमैन संग लेने जा रहीं सात फेरे, जानें उनकी दिलचस्प Love story
•Mar 04, 2019 / 10:00 am•
Preeti Khushwaha
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'हेलन' कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सीमा 13 मार्च को बिजनेसमैन सौरभ कुमार से शादी कर रही हैं।
सीमा और सौरभ की पहली बार एक शो के दौरान पटना में मिली थीं। बता दें कि सैरभ ने एक डांसिंग शो 'डांस-घमासान' लॉन्च किया था। इस शो को सीमा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने जज किया था। शूट के आखिरी दिन सौरभ ने सीमा से सीधे शादी का प्रपोज किया, जिसे सीमा मना नहीं कर पाईं।
सीमा ने बताया, 'सौरभ ने मुझे शादी के लिए मनाने के लिए एक शो का ही निर्माण कर दिया। मेरे दिल में सौरभ के लिए जगह तो पहले से ही बन रही थी, प्रपोजल के बाद वो मुकम्मल हो गई।'
सीमा सिंह ने साल 2007 में फिल्म 'कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाई के' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अबतक वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
सीमा सिंह ने भोजपुरी के अलावा राजस्थानी, मराठी, तमिल, हिंदी, गुजराती और बंगाली भाषा की फिल्मों में काम किया है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / भोजपुरी फिल्मों की ‘हेलन’ सीमा सिंह इस बिजनेसमैन संग लेने जा रहीं सात फेरे, जानें उनकी दिलचस्प Love story