इस फिल्म ने पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया था। वहीं, हाल ही में जारी फिल्म ‘डमरू’ के ट्रेलर में अवधेश मिश्रा तांडव करते नजर आए, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एक्टर अवधेश को फिल्मों में अधिकतर नेगेटिव रोल निभाते देखा गया है। लेकिन ‘डमरू’ में वह पॉजिटिव रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग है।
फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया, ‘फिल्म ‘डमरू’ की कहानी बहुत ही अलग तरीके की है। यह फिल्म भोजपुरी सिने-प्रेमियों को गुदगुदाएगी, हंसाएगी और मनोरंजन के हर पहलुओं से रूबरू कराएगी। इस फिल्म को काफी भव्य तरीके से बनाया गया है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव भी फिल्म ‘डमरू’ में बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें इस अवतार में कभी नहीं देखा गया है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री याशिका कपूर नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म के साथ ही भोजपुरी सिनेमा में कदम रख रही हैं।
निर्देशक रजनीश मिश्रा ने ‘मेहंदी लगा के रखना’ और ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ जैसी फिल्में बनाई है। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक अलग ही पहचान दिलाई। फिल्म ‘डमरू’ उसी सीरीज की एक फिल्म है, जो भोजपुरी सभ्यता, संस्कृति और समाज की आत्मा के करीब है। वहीं, फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में पिता की भूमिका में नजर आने वाले इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा इस बार फिल्म ‘डमरू’ में भगवान शिव की भूमिका में होंगे।