टॉलीवुड

फेमस ऐक्ट्रेस ललिता चटर्जी का निधन

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्‍हें सेरेब्रल अटैक आया था।

May 10, 2018 / 03:19 pm

Amit Singh

lalita

दिग्‍गज फिल्‍म अभिनेत्री और थियेटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्‍हें सेरेब्रल अटैक आया था। ललिता मुखर्जी (81) को गुरुवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वे वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

 

कॅरियर
ललिता चटर्जी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्‍म ‘बिवस’ से की थी। इस फिल्‍म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्‍तम कुमार थे। उनकी अन्‍य फिल्‍मों में ‘जय जयंती’ और ‘एंथनी फिरंगी’ है। ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘रात अंधेरी थी’, ‘आप की कसम’, ‘चोरी चोरी’ और ‘तलाश’ में अभिनय किया।

 

lalita

ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए उनके निधन को फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। ममता बनर्जी ने कहा, मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी लोग उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फेमस ऐक्ट्रेस ललिता चटर्जी का निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.