5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ के फेमस सिंगर बाला भास्कर का ​पूरा परिवार हुआ गंभीर सड़क हादसे का शिकार, 2 साल की बेटी की हुई मौत

एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसमें बाला भास्कर की 2 साल की बेटी तेजस्विनी की जान चली गई।  

2 min read
Google source verification
bala bhaskar and his wife critical condition after car accident

bala bhaskar and his wife critical condition after car accident

साउथ के मशहूर सिंगर बाला भास्कर और उनके परिवार को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4.30 बजे बाला भास्कर का पूरा परिवार भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये सड़क दुर्घटना तिरुवनन्तपुरम के पास ही पल्ली पुरम नाम की जगह पर हुई है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसमें बाला भास्कर की 2 साल की बेटी तेजस्विनी की जान चली गई।

इस भयानक सड़क दुर्घटना की वजह से बाला भास्कर और उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस वक्त कार में बाला उनकी पत्नी और उनकी दो साल की बेटी के साथ ड्राइवर अर्जुन भी मौजूद थे। हादसे में ड्राइवर अर्जुन को भी गंभरी चोटों आईं हैं। जिसके चलते उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना कार के पेड़ से टकराने से हुई। सूत्रों की मानें तो बाला भास्कर अपनी पत्नी और बेटी के साथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। फिलहाल ड्राइवर बाला भास्कर और लक्ष्मी तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें अभी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

इससे पहले साउथ सिनेमा के जाने माने स्टार एक्टर दर्शन, देवराज, देवराज के बेटे प्राजवाल और उनका एक दोस्त भी कार हादसे में घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद बिना देरी किए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। हादसे की वजह अचानक कार का पंचर हो जाना बताया जा रहा है। जिसकी वजहे से कार ने अपना संतुलन खो दिया था और दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें—शादीशुदा फिरोज खान का इस राजकुमारी पर आ गया था दिल, 10 साल तक रहे थे लिव इन में

PHOTOS: एक बार फिर Funny Look में नजर आएं रणवीर सिंह, गेटअप देख फैंस ने कहा...