मुंबई। 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' के बारे में जानने के इच्छुक फैंस के लिए आई बुरी खबर। साल 2017 में रिलीज होने जा रहे 'बाहुबली' के सीक्वल 'बाहुबली-2' डिले हो सकती है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग दिसंबर में कम्पलीट होने वाली थी। लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स शूट करने में टाइम लग रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि सीन्स में देरी होने की वजह से रैप-अप भी देरी से हो पाएगा, और फिल्म कम्पलीट होने में अभी टाइम लगेगा। हालांकि फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि फिल्म मेकर्स इसका असर फिल्म की भी रिलीज डेट पर नहीं पडऩे देंगे।