14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘बाहुबली 2’ को लेकर आई ये बुरी खबर, जानिए क्या

फिल्म 'बाहुबली 2' को लेकर आई ये बुरी खबर, जानकर शॉक्ड रह जाएंगे आप...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 03, 2017

Baahubali 2

Baahubali 2

मुंबई। 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' के बारे में जानने के इच्छुक फैंस के लिए आई बुरी खबर। साल 2017 में रिलीज होने जा रहे 'बाहुबली' के सीक्वल 'बाहुबली-2' डिले हो सकती है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग दिसंबर में कम्पलीट होने वाली थी। लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स शूट करने में टाइम लग रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि सीन्स में देरी होने की वजह से रैप-अप भी देरी से हो पाएगा, और फिल्म कम्पलीट होने में अभी टाइम लगेगा। हालांकि फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि फिल्म मेकर्स इसका असर फिल्म की भी रिलीज डेट पर नहीं पडऩे देंगे।

साल 2015 में आई सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके साथ ही साथ एम एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने अपने दर्शकों के सामने साल 2015 का सबसे बड़ा सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' भी खड़ा कर दिया था।

दर्शकों के जिज्ञासा को शांत करने के लिए फिल्म बाहुबली का सीक्वल भी बनाने की घोषणा हुई जिसकी रिलीजिंग डेट 28 अप्रैल 2017 बताई जा रही थी। लेकिन अब इस बीच बाहुबली के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है।

जी हां फिल्म की रिलीज की डेट आगे बढ़ा देने की खबरें आ रही है। ये पहली बार नहीं है जब 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट को टाला गया हो। इससे पहले फिल्म साल 2016 में क्रिेसमस के दिन फिल्म रिलीज होने वाली थी मगर उसे टाल दिया गया।

वैसे इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अगर फिल्म तय सीमा पर रिलीज नहीं हुई तो दर्शकों को काफी निराशा होगी। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती व तम्मना भाटिया मुख्य रोल में हैं। अभी हाल ही में फिल्म के दमदार पोस्टर को 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान जारी किया था। पोस्टर में मुख्य अभिनेता प्रभास एक हाथ में भारी भरकम लोहे की चेन पकड़े हुए है उनके शरीर पर कई जख्मों के निशान हैं।

ये भी पढ़ें

image