इस बार भी बॉलीवुड के तीन खान में से एक से बात हो रही है और ये शाहरुख नहीं। एटली इस बार सलमान खान के साथ फिल्म बनाने के मूड में हैं। खबर आई है कि उनके साथ कोलैबरेट करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें ‘एनिमल’ को बताया था बकवास, ‘चंदू चैंपियन’ की जमकर की तारीफ, फेमस एक्टर के हैं पापा
स्क्रिप्ट हो गई है तैयार
सलमान खान (Salman Khan) और एटली (Atlee) के इस प्रोजेक्ट को सन पिच्चर्स प्रोड्यूस करने वाला है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। मगर इस साल इसकी शूटिंग नहीं होगी। इसे फ्लोर पर आने के लिए थोड़ा इंताजार करना होगा। बताया जा रहा है कि इस मूवी के लिए सलमान खान और एटली दोनों को मोटी रकम भी मिलेगी। यह भी पढ़ें Border 2 से पहले सनी देओल शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, दो साल से रुकी हुई थी
एटली की फिल्म पर कब शुरू होगा काम
सलमान खान फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए वो अगले साल ही एटली वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएंगे। 2023 में एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान बनाई थी। इसने बॉकस ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi अब सलमान खान के साथ वो ये करिश्मा दोहरापाते हैं या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा।