हाल ही में अनुष्का शेट्टी तब सुर्खियों में आई थीं जब उनकी तस्वीर लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ इंटरनेट पर वायरल हुईं थी। इसमे उनका वजन काफी कम दिख रहा हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘साइलेंस’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ ‘बाहुबली’ का ये फेमस एक्टर भी नजर आने वाला है। बता दें के ये एक्टर Prabhas नहीं बल्कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले Rana Daggubati हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा दग्गुबाती को अनुष्का की फिल्म में एक कैमियो रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है। कथित तौर पर, रोल की पेशकश एक्टर प्रभास को की गई थी, फिर प्रोड्यूसर ने राणा दग्गुबाती से संपर्क किया क्योंकि प्रभास इन दिनों अपने कई अन्य प्राजेक्ट्स में बिजी हैं।
अनुष्का की फिल्म ‘साइलेंस’ की बात करें तो ये फिल्म प्रोड्यूसर कोना वेंकट द्वारा निर्मित की जा रही है। ये एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग सिएटल में होगी जिसके लिए प्रोड्यूसर देश में स्थानों की छानबीन कर रहे हैं। प्रोड्यूसर के अनुसार, थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू होगी। मूवी में अनुष्का के अलावा शालिनी पांडे, अंजली और सहायक भूमिकाओं में अभिनेता सुब्बाराजू भी हैं। वहीं ये भी खबर आई थी कि इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसन भी काम करने वाले हैं। लेकिन ये महज एक अफवाह थी।