एक्ट्रेस अनुष्का इनदिनों अपने वजन को घटाने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने वजन घटाने को लेकर एक बुक लॉन्च की है। बुक का नाम ‘द मैजिक वेट लॉस पिल’ है। इस किताब के कवर पेज पर अनुष्का शेट्टी के साथ न्यूट्रीश्निस्ट ल्यूक काउटीनो की फोटो छपी है। आपको बता दें कि इस किताब की भूमिका बॉलिवुड की फेमस ऐक्ट्रेस और फिटनेस के लिए चर्चा में रहने वाली shilpa shetty ने लिखी है। इस किताबग में वजन घटाने के 62 तरीके बताए गए हैं। वजन घटाने के तरीके के अलावा इस बुक में बीमारियों को रोकने और उनके इलाज के बारे में भी बताया गया है।
इस किताब की तस्वीर अनुष्का शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही जब एक्ट्रेस ने अपनी स्मिल फिट लुक की तस्वीर शेयर की है, तब से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैंस एक्ट्रेस सेउनके वजन घटाने के तरीके पूछते नजर आ रहे हैं।