टॉलीवुड

अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने पहले वीकेंड पर 81 करोड़ की कमाई की

Vettaiyan Box Office Collection: फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने भारतीय बाजार में 81 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

मुंबईOct 13, 2024 / 04:37 pm

Saurabh Mall

Vettaiyan Box Office Collection

Box Office Collection 2024: दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने अपने पहले वीकेंड में तीन दिनों में भारतीय बाजार में 81 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है। अमिताभ और रजनीकांत ने अंधा कानून, गिरफ्तार और हम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी 33 साल के बाद साथ नजर आयी है। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

रिलीज के पहले दिन 31.7 करोड़ रूपये की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘वेट्टैयन’ ने रिलीज के पहले दिन 31.7 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़ और तीसरे दिन 26.1 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस इस फिल्म ने भारतीय बाजार में 81 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण और अन्य सितारे शामिल हैं। इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है।
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor ने आखिरकार कह दी दिल की बात, बोले- मैं अभी भी वह युवा लड़का हूं…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने पहले वीकेंड पर 81 करोड़ की कमाई की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.