इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर रील शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “लड़की की तरह लड़ो।” वीडियो में एक छोटी लड़की कुश्ती रिंग में एक छोटे लड़के के साथ फाइट करती नजर आ रही है। मैच के दौरान वह लड़के को पछाड़ती नजर आ रही है, जो कि सामंथा को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे शेयर कर लिया।
2017 में शादी और फिर साल 2021 में तलाक
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक साथ में नहीं चल सका और साल 2021 में तलाक हो गया। सामंथा और नागा ने साथ में कई फिल्में की हैं।भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी शादी
नागा और शोभिता हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर रही हैं। दोनों की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होनी है। शादी का मुहूर्त बुधवार (4 दिसंबर) रात 8 बजकर 15 मिनट पर है। शादी में शोभिता कांजीवरम की सिल्क साड़ी पहनेंगी। सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी हालिया रिलीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की सफलता से खुश हैं। यह प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘सिटाडेल’ सीरीज का हिंदी रीमेक है। एक्शन और रोमांस से भरी ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में सामंथा के साथ लीड रोल में वरुण धवन हैं। सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।