टॉलीवुड

Allu Arjun के घर पर हुआ हमला, हिरासत में 8 लोग

Allu Arjun: ‘पुष्पा 2’ स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ के घर पर हमला हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।

मुंबईDec 22, 2024 / 07:49 pm

Saurabh Mall

Allu Arjun: साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला कर दिया। एक्टर के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पहले नारेबाजी की और खूब हंगामा काटा। इसके बाद उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर लगे गमले को भी तोड़ दिया। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन थे प्रदर्शनकारी; आखिर क्यों मचाई उत्पात?

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदर्शनकारी उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्य थे। उनकी मांग थी कि ‘संध्या थियेटर’ में हुई भगदड़ में महिला की मौत पर, अभिनेता उसके घर वालों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें।

घटना के बाद एक्टर के घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बाद एक्टर (Allu Arjun) के जुबली हिल्स आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी, जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था।
जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में ही बितानी पड़ी। अल्लू अर्जुन अगले दिन सुबह को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए।

जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हु थे। बातचीत के दौरान ‘पुष्पा’ अभिनेता ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने माफी भी मांगी थी।
अभिनेता ने कहा था, “सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं एकदम ठीक हूं। हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं कानून के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं कानून की इज्जत करता हूं।
उन्होंने कहा, “दुखद घटना को लेकर मेरी पूरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है। बहुत दुखद है कि परिवार फिल्म देखने आया था और उनके साथ ऐसा हुआ। जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मगर ये सब मेरे नियंत्रण से बाहर की बात थी। मैं कई साल से थिएटर में जाता रहा हूं, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ। एक बार फिर से शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जहां तक हो सकेगा मैं परिवार का साथ दूंगा।“
यह भी पढ़ें: Vasudevan Nair की हालत गंभीर, प्रसिद्ध गीतकार पर नहीं हो रहा दवाइयों का कुछ खास असर

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Allu Arjun के घर पर हुआ हमला, हिरासत में 8 लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.