अल्लू अर्जुन को फिर मिला हैदराबाद पुलिस का समन (Allu Arjun Hyderabad Police Summons)
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी धूल चटा रही है। ये फिल्म दुनिया में धुआंधार कमाई कर छा गई है। इसी बीच कुछ समय पहले यानी फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग थी और एक्टर के चाहने वाले अभिनेता की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े थे। उस समय ऐसी भगदड़ मची कि एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पूछताछ के लिए ही अब अभिनेता को हैदराबाद पुलिस ने समन भेजा है। पुलिस ने घटना के संबंध में ही अभिनेता को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। यह भी पढ़ें