अक्षरा हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में वह ब्लू आउटफीट और खुले बालों में नजर आ रही है। इस फोटो में वह बहुत ही सुंदर लग रही है। उन्होंने अपने हेयर स्टाइल के बारे में फैंस से जानकारी साझा की है। उनके फैंस को भी यह तस्वीर अच्छी लग रही है। जिस पर वे लगातार कमेंट और लाइक कर रहे हैं।
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जबरदस्त एक्टिंग के साथ अपनी सुरीली आवाज से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक विडियो से अपने फैन्स को सरप्राइज दिया है। इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ का गाना ‘करा ना मर्द वाला रोल’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। पवन और अक्षरा के इस सुपरहिट रोमांटिक गाने को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।