जी हां, कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर यश ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि यश ने अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए पान मसाला ब्रांड की ओर दिए गए करोड़ों रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया है. वहीं इस खबर की पुष्टि यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी ने की है, जिसको लेकर उनकी ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया हैस जिसमें कहा गया है कि ‘पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है’.
यह भी पढ़ें
Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतु’ के इस नए पोस्टर में नजर आ रही बड़ी मिस्टेक, क्या आपने पकड़ी?
साथ ही स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि ‘इससे जान भी जा सकती है. इसी विचार के साथ यश ने एक हीरोइक फैसला लिया है, जिन्होंने फैंस और फॉलोर्स के हित के लिए बेहद लुभावनी डील को करने से मना कर दिया है’. वहीं इस स्टेटमेंट के जारी होने के बाद यश के फैंस और लोगों की खूब तारीफ कर रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने इस तरह के विज्ञापन को इंकार किया हो. इससे पहले ‘पुष्पा’ फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी करोड़ों के ऑफर को ठुकरा दिया था.