यह घटना शुक्रवार की शाम की है जब संयुक्ता हेगड़े और उनकी दोस्त अगरारा झील के पास एक्सरसाइज कर रहे थे। महिला को एक्ट्रेस के कपड़े देख गुस्सा आ गया । और सावर्जानिक जगह पर ऐसे कपड़े पहनने का विरोध करने लगी । उस बुजुर्ग महिला ने एक्ट्रेस को कैबरे डांसर होने की संज्ञा देते हुए कहा कि आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं! यदि आपके इस तरह के कपड़े पहनने के बाद कोई घटना घट जाती है तो फिर रो-रोकर बताना नही। वह हमारे साथ अपमानजनक बातें कर रही थीं इतना है नही उनके साथ नजदीक खड़े कुछ लोग भी उनका साथ देते हुए गाली गलौच में उतर आए। यहां तक कि कुछ लड़के तो धमकी तक देने लगे कि इनका नाम ड्रग स्कैंडल के मामले में करवा दो।
“ इन लोगों ने हमे तब तक घेरकर रखा जब तक कि पार्क बंद नही हो गया। उस महिला नें मेरे और दोस्तो के साथ मारपीट तक कर डाली। यह घटना मैने अपने कैमरे में कर ली। इसके बाद हम लोगों के नजदीक के ही पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां पर वो महिला हमारे खिलाफ गलत गलत बाते बोलती रही। और मेरे दोस्तो पर यह आरोप लगाया कि ये लोग उसके साथ मारपीट करने के साथ गलत हरकत कर रहे थे। तब मैने मोबाइल पर रिकार्ड किए वीडियो को दिखाया। तब पुलिस में हमे वहां से घर जाने को कहा।
हालांकि अभिनेता के साथ हुई यह घटना निदनीय है। और इस घटना से एक्ट्रेस को भी बड़ा आघात पहुचा है।उन्होने सवाल उठाया है कि वर्कआउट के दौरान ऐसे कपड़े पहनना कौन सा अपराध है जिससे बिनी किसी गलत के उनपर ऐसे आरोप लगाए गए। जो दिल को दहला देने वाले थे।