टॉलीवुड

बीजेपी की मेंबर एक्ट्रेस नशे में चला रही थी गाड़ी, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- गाड़ी रख लो, मुझे घर ड्रॉप करवा दो

गायत्री शनिवार की रात एमआरसी नगर स्थित एक होटल से पार्टी कर घर वापस लौट रही थीं। तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

Nov 27, 2018 / 01:04 pm

Preeti Khushwaha

gayathri raghuram

साउथ एक्ट्रेस, कोरियोग्राफर और बीजेपी पार्टी की युवा विंग में कार्यकारी सदस्य गायत्री रघुराम पर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज किया गया है। गायत्री शनिवार की रात एमआरसी नगर स्थित एक होटल से पार्टी कर घर वापस लौट रही थीं। तभी सत्य स्टूडियो के पास रात के वक्त पैट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद एक्ट्रेस का सांस विश्लेषक परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव निकाला।

 

पुलिस के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में एक्ट्रेस ने पूरा सहयोग दिया। जांच की रिपोर्ट सकारात्मक होने के बाद उनपर धारा मोटर वाहन अधिनियम के धारा 185 के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। बता दें कि जिस वक्त सड़क पर ये पूरी प्रक्रिया चल रही थी वहां गायत्री को देख लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसके बाद गायत्री ने पुलिस से अनुरोध किया की उन्हें उनके घर के पास छोड़ दिया जाए। इसके बाद वहां मौजूद कांस्टेबल ने उसे घर तक छोड़ कर गाड़ी के दस्तावेज और वाहन अपनी कस्टडी में ले लिए। जिसे वापिस पाने के लिए गायत्री को 3500 रुपए का जुर्माना भरना होगा।

 

gayathri raghuram

बता दें कि गायत्री ने साल 2014 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। फिलहाल वह अभी पार्टी के युवा विंग में कार्यकारी सदस्य है। गायत्री के पिता भी साउथ इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने डांस किंग प्रभुदेवा के साथ काम किया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / बीजेपी की मेंबर एक्ट्रेस नशे में चला रही थी गाड़ी, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- गाड़ी रख लो, मुझे घर ड्रॉप करवा दो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.