पुलिस के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में एक्ट्रेस ने पूरा सहयोग दिया। जांच की रिपोर्ट सकारात्मक होने के बाद उनपर धारा मोटर वाहन अधिनियम के धारा 185 के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। बता दें कि जिस वक्त सड़क पर ये पूरी प्रक्रिया चल रही थी वहां गायत्री को देख लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसके बाद गायत्री ने पुलिस से अनुरोध किया की उन्हें उनके घर के पास छोड़ दिया जाए। इसके बाद वहां मौजूद कांस्टेबल ने उसे घर तक छोड़ कर गाड़ी के दस्तावेज और वाहन अपनी कस्टडी में ले लिए। जिसे वापिस पाने के लिए गायत्री को 3500 रुपए का जुर्माना भरना होगा।
बता दें कि गायत्री ने साल 2014 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। फिलहाल वह अभी पार्टी के युवा विंग में कार्यकारी सदस्य है। गायत्री के पिता भी साउथ इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने डांस किंग प्रभुदेवा के साथ काम किया है।