बढ़ते वजन के चलते Prabhas की फिल्म ‘सालार’ पर लटकी तलवार, डायरेक्टर ने रोकी शूटिंग
साउथ इंडस्ट्री में प्रभास एक बड़ा चेहरा हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये बॉलीवुड में भी उतने ही फेमस हैं, लेकिन इन दिनों एक्टर अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, फिल्म ‘राधे श्याम’ में प्रभास की लीन बॉडी देख फैंस दंग रह गए थे, जबकि एक्टर फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर का वजन बढ़ा हुआ नजर आया था।
खबरें थीं कि जल्द ही एक्टर डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म के नामका टाइटल का भी खुलासा हो गया था। इसका नाम सालार बताया जा रहा था। इसमें एक्टर के एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं, लेकिन फिलहाल एक्टर के फैंस को निराश करने वाली एक खबर सामने आ रही है। दरअसल में फिल्म की शूटिग रोक दी गई है।
फिल्म की शूटिंग की रुकने की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद एक्टर हैं। जी हां प्रभास के बढ़े वजन ने परेशानी खड़ी कर दी है, जिसके चलते शूटिग रोकनी पड़ी है। खबरों के मुताबिक, प्रभास काफी वक्त से अपने वजन को लेकर इश्यू झेल रहे हैं। प्रभास ने बैक टू बैक कई फिल्में की हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है।
फिल्म ‘राधे श्याम’ में एक्टर एक दम फिट नजर आए थे। लोगों का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने CGI की मदद से प्रभास को फिल्म में लीन और फिट दिखाया है। प्रभास साउथ इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर में से एक हैं, उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली के लिए काफी वजन भी बढ़ाया था।
सालार के डायरेक्टर चाहते हैं कि फिल्म में प्रभास एक दम फिट दिखें और वो इससे समझौता नहीं करना चाहते हैं, जिसके चलते शूटिंग पर रोक लगा दी गई हैं। नील चाहते हैं कि एक्टर वजन घटाएं और फिजिकली टोन्ड शेप में नजर आएं। इसके बाद ही प्रभास फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटेंगे। अब ये तो बाद में ही पता चलेगा कि एक्टर वापस कब लौटेंगे और उन्हें वजन घटाने में कितना समय लगेगा। हाल ही में डांस रिहर्सल से लौट रहे प्रभास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।