एक्टर मेघनाथन का हुआ निधन (Actor Meghanathan Death)
मेघनाथन मलयालम और तमिल के फेमस एक्टर में शुमार थे। मेघनाथन के नेगेटिव रोल को जनता ज्यादा पसंद करती थी। उन्होंने फिल्मी में ज्यादातर खलनायक की भूमिका निभाई थी। जिससे उन्हें फैंस के बीच काफी पहचान मिली। अपनी दमदार एक्टिंग से मेघनाथन ने दर्शकों का दिल जीता। उनके अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्टूडियो बॉय के किरदार से किया था डेब्यू
मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। उन्होंने साल 1980 में पीएन मेनन की डायरेक्टेड फिल्म ‘एस्ट्रा’ से डेब्यू किया था। मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक स्टूडियो बॉय का किरदार निभाकर की थी। इसके बाद उन्हें चेकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, वस्तवम, पंचाग्नि, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, प्राइकरा पापन, चामायम, राजधानी, भूमि गीतम, वसंती, लक्ष्मी और आई, उल्लासपुंकट, कुदामातम और उत्तमन जैसी कई फिल्मों में देखा गया था। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कूमन’ में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।