टॉलीवुड

Meghanathan Death: मशहूर खलनायक का 60 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Meghanathan Passed Away: फेमस एक्टर जिन्हें विलेन के रूप में खूब पसंद किया गया, उनका निधन हो गया है।

मुंबईNov 21, 2024 / 09:53 am

Priyanka Dagar

Actor Meghanathan Death

Actor Meghanathan Death: इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस एक्टर का निधन हो गया है। दिग्गज एक्टर मेघनाथन ने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जैसे ही ये खबर उनके फैंस को मिल, हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, काफी लंबे समय से एक्टर मेघनाथन बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस संबंधी बीमारी थी। अचानक एक्टर को सांस लेने में परेशान होने लगी। उन्हें आनन-फानन में कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान ही उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

एक्टर मेघनाथन का हुआ निधन (Actor Meghanathan Death)

मेघनाथन मलयालम और तमिल के फेमस एक्टर में शुमार थे। मेघनाथन के नेगेटिव रोल को जनता ज्यादा पसंद करती थी। उन्होंने फिल्मी में ज्यादातर खलनायक की भूमिका निभाई थी। जिससे उन्हें फैंस के बीच काफी पहचान मिली। अपनी दमदार एक्टिंग से मेघनाथन ने दर्शकों का दिल जीता। उनके अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

क्या प्रेग्नेंट हैं Nimrat Kaur? आखिर क्या है वायरल हो रही इस पोस्ट की सच्चाई, जानें

स्टूडियो बॉय के किरदार से किया था डेब्यू

मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। उन्होंने साल 1980 में पीएन मेनन की डायरेक्टेड फिल्म ‘एस्ट्रा’ से डेब्यू किया था। मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक स्टूडियो बॉय का किरदार निभाकर की थी। इसके बाद उन्हें चेकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, वस्तवम, पंचाग्नि, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, प्राइकरा पापन, चामायम, राजधानी, भूमि गीतम, वसंती, लक्ष्मी और आई, उल्लासपुंकट, कुदामातम और उत्तमन जैसी कई फिल्मों में देखा गया था। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कूमन’ में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Meghanathan Death: मशहूर खलनायक का 60 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.