दरअसल, एक इंटरव्यू में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की शादी को 14 साल हो गए हैं। महेश बाबू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के सक्सेस होने को लेकर खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने इसे सफल बनाया।
महेश बाबू ने बताया कि पत्नी नम्रता सिरोड़कर ( Namrata Shirodkar ) और वह हमेशा एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं, हम स्पेस भी देकर चलते हैं। शादी की सफलता का सीक्रेट हमारे बच्चे भी हैं और हां ये सब मैंने अपने पापा से सीखा है। महेश बाबू बताते हैं कि वह घर में स्टार नहीं होते हैं। घर में वह एक आम आदमी की तरह ही रहते हैं।
बता दें कि साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ की शूटिंग के दौरान महेश बाबू की मुलाकात नम्रता सिरोड़कर से हुई। इसके बाद दोनों के 5 साल तक एक दूसरे को डेट कियाा और फरवरी 2005 में शादी कर ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि नम्रता महेश बाबू से उम्र में करीब 3 साल बड़ी हैं। उनके दो बच्चे बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा हैं। नम्रता सिरोड़कर मिस इंडिया रह चुकी हैं, वहीं, शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरियां बना ली।
हाल ही में महेश बाबू को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। महेश बाबू की जगह ये पुरस्कार उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर ने लिया था।