टीकमगढ़. नगरपालिका क्षेत्र में ३३ करोड रुपए की लगात से अमृत २.० योजना के तहत चार पानी की टंकी और डब्ल्यूटीपी का निर्माण किया जाएगा। इससे १२१ मीटर के गैप फिलिंग मोहल्ला और वार्डों में पाइप लाइन विस्तार किया जाएगा। अब कुछ ही महीनों में दर्जनों मोहल्ला और आधा दर्जन वार्डों में पेयजल पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए दो साल पहले योजना बनाई गई थी। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते काम अटक गया था। अब उसकी टेंडर प्रक्रिया हो गई है।
बताया गया कि शहर के आयोध्या बस्ती, अनगढ़, डूमरऊ, बैकुंठी, देवकीनंदन कॉलोनी के साथ अन्य मोहल्ला में पाइप नहीं पहुंच पाई है। वहां पर अमृत २.० योजना से पाइपों का विस्तार किया जाएगा। घर-घर नल कनेक्शन किए जाएंगे। वार्ड के लोगों को बरीघाट प्लांट का पानी पहुंचाया जाएगा। जिसकी तैयारियां दो साल से नगरपालिका द्वारा की जा रही है। जिसका सर्व कार्य पूर्ण करके टेंडर प्रक्रिया भी कर दी गई है। अब गैप फिलिंग क्षेत्रों के मोहल्ला और वार्डों का सर्वे कार्य किया जा रहा है।
बताया गया कि शहर के आयोध्या बस्ती, अनगढ़, डूमरऊ, बैकुंठी, देवकीनंदन कॉलोनी के साथ अन्य मोहल्ला में पाइप नहीं पहुंच पाई है। वहां पर अमृत २.० योजना से पाइपों का विस्तार किया जाएगा। घर-घर नल कनेक्शन किए जाएंगे। वार्ड के लोगों को बरीघाट प्लांट का पानी पहुंचाया जाएगा। जिसकी तैयारियां दो साल से नगरपालिका द्वारा की जा रही है। जिसका सर्व कार्य पूर्ण करके टेंडर प्रक्रिया भी कर दी गई है। अब गैप फिलिंग क्षेत्रों के मोहल्ला और वार्डों का सर्वे कार्य किया जा रहा है।
चार पानी की टंकियों का किया जाएगा निर्माण कार्य
नगर के वार्ड २१ डूमरऊ भाटा, वार्ड २७ के नया बस स्टैंड, वार्ड १२ की आवास कॉलोनी और वार्ड १९ के पठला मोहल्ला में पानी की टंकी स्वीकृत की गई है। इन वार्डों में पानी टंकी निर्माण से क्षेत्र की कॉलोनियां में पाइप लाइनों का विस्तार किया जाएगा। जिससे पेयजल संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा।
नगर के वार्ड २१ डूमरऊ भाटा, वार्ड २७ के नया बस स्टैंड, वार्ड १२ की आवास कॉलोनी और वार्ड १९ के पठला मोहल्ला में पानी की टंकी स्वीकृत की गई है। इन वार्डों में पानी टंकी निर्माण से क्षेत्र की कॉलोनियां में पाइप लाइनों का विस्तार किया जाएगा। जिससे पेयजल संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा।
इन मोहल्लो में सबसे अधिक जरूरी पानी
बताया गया कि नगर के आदिवासी बस्ती, अनगढ़ा, नया बस स्टैंड, डूमरऊ और बैकुंठी में पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इन स्थानों के लोग गर्मियों के समय बूंद बूंद के लिए तरस जाते है। कई बार तो पानी के लिए विरोध प्रदर्शन भी करते है। जिससे नगरपालिका टैंकर के माध्यम से पानी की पूर्ति करती है।
फैक्ट फाइल
पानी टंकी का स्थान टंकी में लीटर की मात्रा
डूमरऊ ८७५ केएलडी
आवास कॉलोनी ८५० केएलडी
बस स्टैंड ९०० केएलडी
पठला मोहल्ला ८२५ केएलडी
इनका कहना
नगर के गैप फिलिंग वाले क्षेत्रों में पानी टंकियों का निर्माण अमृत २.० योजना के तहत कि या जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया हो गई है। १२१ मीटर पाइप लाइन को बिछाने के साथ चार पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।
बताया गया कि नगर के आदिवासी बस्ती, अनगढ़ा, नया बस स्टैंड, डूमरऊ और बैकुंठी में पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इन स्थानों के लोग गर्मियों के समय बूंद बूंद के लिए तरस जाते है। कई बार तो पानी के लिए विरोध प्रदर्शन भी करते है। जिससे नगरपालिका टैंकर के माध्यम से पानी की पूर्ति करती है।
फैक्ट फाइल
पानी टंकी का स्थान टंकी में लीटर की मात्रा
डूमरऊ ८७५ केएलडी
आवास कॉलोनी ८५० केएलडी
बस स्टैंड ९०० केएलडी
पठला मोहल्ला ८२५ केएलडी
इनका कहना
नगर के गैप फिलिंग वाले क्षेत्रों में पानी टंकियों का निर्माण अमृत २.० योजना के तहत कि या जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया हो गई है। १२१ मीटर पाइप लाइन को बिछाने के साथ चार पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।