5 किमी ही बिछी पाईंप लाइन
नगर में जलावर्धन योजना के तहत करमासन घाट से पाईप लाई को बिछाया जा रहा है। यह पाईप लाईन केवल 5 किमी तक ही बिछ पाई है। पाईपों के लीकेज सही करने के लिए नपा द्वारा 5 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। लेकिन पाईप को सुधारने में खाना पूर्ति ही की जा रही है।
15 लाख लीटर हर माह मिलता है पानी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर के जल उपभोक्ताओं को हर माह 15 लाख लीटर पानी का बिल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर नलों के लीकेज के चलते लाखों लीटर पानी नालियों के माध्यम से बर्बाद हो रहा है। जिसको लेकर नपा द्वारा बर्बाद होने वाले पानी को रोकने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।
गांव प्यासे, यहां नहीं ध्यान
नगर में जहां सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं दूसरी ब्लॉक के आधा सैकड़ां गांव ऐसे हैं, जहां पेयजल संकट बना हुआ है। वहां पानी की एक-एक बूंद कीमती है। गौरतलब है कि ब्लॉक के कई गांवों में पानी की काफ ी गंभीर समस्या बन गई है। जिससें लोगो को कई मीलों दूर जाकर पानी लाने मजबूर हो रहे है। इ
फैक्ट फ ाइल
नगर में जल उपभोक्ता- 550
कुल ट्यूबबेल – 4
बिछी पाईप लाइन – 5 किमी.
हर माह उपभोक्ताओं से बिल वसूली- 40 रूपए
प्रतिदिन पानी सप्लाई- 50 हजार लीटर
जल उपभोक्तााओं पर बकाया राशि- 20लाख से अधिक
कहते है अधिकारी
नगर के लोगों की शिकायत पर नपा द्वारा तुरंत सुधार काय किया जाता है। जहां भी पाईप लाईन लीकेज हो रही है। उन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
कैलाश नायक सीएमओ नगरपरिषद बल्देवगढ़।
नगर में जलावर्धन योजना के तहत करमासन घाट से पाईप लाई को बिछाया जा रहा है। यह पाईप लाईन केवल 5 किमी तक ही बिछ पाई है। पाईपों के लीकेज सही करने के लिए नपा द्वारा 5 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। लेकिन पाईप को सुधारने में खाना पूर्ति ही की जा रही है।
15 लाख लीटर हर माह मिलता है पानी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर के जल उपभोक्ताओं को हर माह 15 लाख लीटर पानी का बिल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर नलों के लीकेज के चलते लाखों लीटर पानी नालियों के माध्यम से बर्बाद हो रहा है। जिसको लेकर नपा द्वारा बर्बाद होने वाले पानी को रोकने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।
गांव प्यासे, यहां नहीं ध्यान
नगर में जहां सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं दूसरी ब्लॉक के आधा सैकड़ां गांव ऐसे हैं, जहां पेयजल संकट बना हुआ है। वहां पानी की एक-एक बूंद कीमती है। गौरतलब है कि ब्लॉक के कई गांवों में पानी की काफ ी गंभीर समस्या बन गई है। जिससें लोगो को कई मीलों दूर जाकर पानी लाने मजबूर हो रहे है। इ
फैक्ट फ ाइल
नगर में जल उपभोक्ता- 550
कुल ट्यूबबेल – 4
बिछी पाईप लाइन – 5 किमी.
हर माह उपभोक्ताओं से बिल वसूली- 40 रूपए
प्रतिदिन पानी सप्लाई- 50 हजार लीटर
जल उपभोक्तााओं पर बकाया राशि- 20लाख से अधिक
कहते है अधिकारी
नगर के लोगों की शिकायत पर नपा द्वारा तुरंत सुधार काय किया जाता है। जहां भी पाईप लाईन लीकेज हो रही है। उन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
कैलाश नायक सीएमओ नगरपरिषद बल्देवगढ़।