टीकमगढ़

थाना बना मंडप, पुलिस बने बाराती, दो प्रेमियों ने ऐसे रचाई शादी

एक ऐसा विवाह(Unique Wedding) जिसमें थाना मंडप बना और पुलिसकर्मी बाराती बने नजर आए। दो प्यार करने वालों की पुलिस स्टेशन में मौजूद मंदिर में जयमाला डालकर शादी कराई गई।

टीकमगढ़Jan 05, 2025 / 11:24 am

Avantika Pandey

Unique Wedding : पुलिस स्टेशन से अक्सर आपराधिक मामलों की बाते ही सुनने को मिलती हैं, लेकिन प्रदेश के एक थाने से दो प्रेमियों के एक होने की बात सामने आई है। एक ऐसा विवाह(Unique Wedding) जिसमें थाना मंडप बना और पुलिसकर्मी बाराती बने नजर आए। दो प्यार करने वालों की पुलिस स्टेशन में मौजूद मंदिर में जयमाला डालकर शादी कराई गई।
ये भी पढें – इस महीने 20 से अधिक व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट

लापता होने की दर्ज थी शिकायत

अनोखी शादी(Unique Wedding) का ये मामला एमपी के टीकमगढ़(Tikamgarh News) से सामने आया है। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के मुताबिक, शहर के पलेरा पुलिस स्टेशन में एक महीने पहले कुछ लोगों ने एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि लड़की नरेंद्र वंशकार निवासी सुजारा थाना बुडेरा के साथ भाग गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। लड़की का पता चलते ही उसके परिजन को सूचना दी गई।
ये भी पढें – बड़ी खबर : प्रतिभा किरण योजना और गांव की बेटी योजना के मिलेंगे पैसे, आदेश जारी

युवती से तोड़ा रिश्ता

थाने पहुंचे परिजन ने युवती को घर चलने के लिए काफी समझाया लेकिन, वो नहीं मानी। इसके चलते परिजन ने उससे सारा रिश्ता खत्म कर लिया। पुलिस और गांव के सरपंच ने आपसी बातचीत के बाद थाने में मौजूद शिवमंदिर में दोनों की शादी कराई और उन्हें आशीर्वाद दिया।

Hindi News / Tikamgarh / थाना बना मंडप, पुलिस बने बाराती, दो प्रेमियों ने ऐसे रचाई शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.