टीकमगढ़

अमानक देशी घी का व्यापार करने वाले दो लोगों को पकड़ा

अमानक घी के सेंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

टीकमगढ़Jan 10, 2025 / 11:15 am

akhilesh lodhi

अमानक घी के सेंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने सैंपल लेकर ४१ किलो घी को किया जब्त
टीकमगढ़. दिगौड़ा थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अमानक देशी घी का कारोबार किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना मिलते ही मंगलवार की दोपहर व्यापारी के यहां छापा मार कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही वहां अफ रा तफ री मच गई। टीम ने टीन में रखे ४१ किलो देशी घी को सीज कर जब्त कर लिया है। साथ ही घी का नमूना भरकर जांच के लिए लैब भेजा है। यदि जांच में घी का नमूना फेल आया तो दोनों व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह दिगौड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवखा के राजकुमार पुत्र लखन रजक व अवधेश पुत्र द्वारका रजक को पकड़ लिया है। देवखा से 3 टीन ४१ किलो नकली देशी घी को जब्त किया गया है और मौके से दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने में लाई। पुलिस ने इस मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मनीष कुमार जैन को दी। जांच करने के लिए टीम पुलिस थाने में पहुंची। उन्होंने अमानक देशी घी के सेंपल को प्लास्टिक की शीशियों में बंद कर जांच के लिए प्रयोग शाला में भेज दिया है। बताया गया कि पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नकली घी का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई का जांच प्रतिवेदन बनाया है।
मकर संक्रांति त्योहार को लेकर बाजार गर्म
बताया गया कि आगामी १४ जनवरी को मकर संक्रांति त्योहार है। उसको लेकर अमानक घी, मावा, दूध के साथ अन्य कारोबार को फैलाया जा रहा है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर आमजनों को महंगे दामों पर सामग्री को बेचा जा रहा है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह कारोबार कब से और कहां-कहां फैला है।
इनका कहना
दिगौड़ा थाना क्षेत्र के देवखा में राजकुमार रजक के कब्जे से २७ किलो और अवधेश रजक के कब्जे से 14 किलो देशी घी पकडा गया है। घी की जांच के लिए सेंपल भर लिए है। सेंपल को भोपाल प्रयोग शाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मनीष जैन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / अमानक देशी घी का व्यापार करने वाले दो लोगों को पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.