टीकमगढ़

मिठाई की दुकान में घुसे चोर, पलक झपकते ही कर गए गल्ला खाली, CCTV न होता तो चोरी का पता भी न चलता

-चोरी का LIVE VIDEO-मिठाई दुकान में ग्राहक बनकर आए चोर-गल्ले में रखे 60 हजार रुपए किए पार-दिन दहाड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

टीकमगढ़Nov 28, 2022 / 05:57 pm

Faiz

मिठाई की दुकान में घुसे चोर, पलक झपकते ही कर गए गल्ला खाली, CCTV न होता तो चोरी का पता भी न चलता

टीकमगढ़/निवाड़ी. कुछ साल पहले ही टीकमगढ़ जिले से अलग हुए निवाड़ी जिले में इन दिनों चोरों का आतंक है। यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि, वो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरी का ताजा मामला जिले के पृथ्वीपुर से सामने आया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर दिनदहाड़े दो अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि, दो युवक ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आते हैं और दुकान संचालक से कुछ बातें करने लगते हैं। इसी बीच जब दुकान संचालक कुछ सामान लेने अंदर जाता है तो इसका फायदा उठाते हुए हेलमेट पहने चोर दुकान के गल्ले में रखे करीब 60 हजार रूपए चोरी करके मौके से फरार हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें- यात्री कृपया ध्यान दें : 4 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट भी बदले, बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किल


CCTV में कैद हुई हेलमेट पहने चोर की तस्वीर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fvvwo

दुकान संचालक को चोरी का संदेह उस समय हुए जब शाम को उसने गल्ले का हिसाब किया। इसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए, जिसमें एक आरोपी गल्ला से रुपए निकालते कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार ने फुटेज के आधार पर चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है। फिलहाल, पुलिस फुटेज के आदार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment: हजारों प्राइमरी टीचरों की होगी भर्ती, इस तारीख से देना होंगे आवेदन

Hindi News / Tikamgarh / मिठाई की दुकान में घुसे चोर, पलक झपकते ही कर गए गल्ला खाली, CCTV न होता तो चोरी का पता भी न चलता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.