टीकमगढ़

जहां से उर नदी का हुआ उद्गम, वहीं गांव प्यासा

खुले पड़े पानी के चेंबर

टीकमगढ़Oct 14, 2024 / 10:48 am

akhilesh lodhi

खुले पड़े पानी के चेंबर

लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
टीकमगढ़. पठा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पठा जंगल से उर नदी का उद्गम हुआ और करमासन, बनयानी, भिलौनी, लार खुर्द, संजयनगर, कछौरा होते हुए उप्र में जाकर किसी दूसरी नदी में मिल गई। आज के समय में वहीं गांव प्यासा है। गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइनों का लीकेज बडे स्तर पर हो रहा है। जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा और लीकेज से गांव की सडक़ें कीचड़ युक्त हो गई है।
पठा में वर्षों पहले पीएचई विभाग से पानी की टंकी निर्माण की गई थी। टंकी भरने के लिए बोर में पानी नहीं निकला, जिसके कारण कई वर्षों तक बंद पड़ी रही। ग्रामीणों की शिकायत पर पाइप लाइन का विस्तार किया गया। नलों को घर-घर पहुंचाया गया। सुबह शाम पानी सप्लाई बगैर लीकेज के होने लगा। लेकिन पाइप लाइन पुरानी होने के कारण लीकेज अधिक होने लगा है। जिसके कारण हितग्राहियों के घरों तक पानी की रफ्तार हो हो गई है।
कई वार्डों में आ रहा मटमैला पानी
पाइप लाइन नाली में पड़ी है और लीकेज होने से नाली में पानी फुल बह रहा है। लाइन बंद होने के बाद नाली का पानी लाइन में चला जाता है और शाम या सुबह चालू होने पर हितग्राहियों के पास मिट्टी मिला पानी मिलता है। जिससे वह पानी पीने में नुकसान का सामना करना पड़ता है। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छह हजार क ी आबादी वाले गांव में प्रत्येक दिन लाखों लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इनका कहना
पाइप लाइन के लीकेज सुधार के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दे चुके है। लेकिन उनके द्वारा काईवाई नहीं की जा रही है।
राजेंद्र भौडेल,अध्यक्ष ग्राम जल समिति ग्राम पंचायत पठा।

Hindi News / Tikamgarh / जहां से उर नदी का हुआ उद्गम, वहीं गांव प्यासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.