टीकमगढ़

पांच करोड की लगात से वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक होगी सडक़ चौडी

वृंदावन तालाब की बधान

टीकमगढ़Nov 07, 2024 / 11:02 am

akhilesh lodhi

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 144.0;

डुमरऊ से बैकुंठी तक होगा डिवाइडर और तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
टीकमगढ़. मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत शहर के वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक की सडक़ चौडी की जाएगी। तालाब की बधान ८ से ९ मीटर चौडी बनाई जाएगी। डुमरऊ से बैकुंठी तक डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। इसका कार्य इसी वर्ष पूर्ण कराने का लक्ष्य है। इसके लिए ५ करोड ४६ लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।
नगरपालिका के उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बारिश के मौसम में वृंदावन तालाब के बधान का कुछ हिस्सा धराशायी हो गया था। घटना को रोकने के लि बोरियों में मिट्टी भरकर बधान की सुरक्षा की गई थी। इनमें भरी मिट्टी तालाब के पानी में ही गिर रही है। इसके साथ बधान और कमजोर होने लगा था। जिसके कारण बधान की सडक़ में बड़ी बड़ी दरारें आ गई थी। नगर पालिका ने मामले में संज्ञान लिया और तत्परता दिखाते हुए वृंदावन तालाब की बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। कार्ययोजना में बधान के ऊपर सडक़ चौंड़ीकरण भी शामिल है। जो शहर के हैवी ट्रैफि क को डायवर्ट करने में अहम होगा।
300 मीटर बनेगी बधान की बाउंड्रीवॉल, बैकुंठी तक 2 किमी सडक़
नगर पालिका के इंजीनियर दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि वृंदावन तालाब पर करीब 300 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। जिसका निर्माण काय शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सडक़ का चौंड़ीकरण किया जाएगा। तालाब के बधान पर वर्तमान में करीब 4 मीटर चौंड़ी सडक़ है। जो वंृदावन तालाब से डुमरऊ तक एक मीटर सोल्डर सहित 8 मीटर चौंड़ी बनाई जाएगी। इसके आगे डुमरऊ तिगैला से बैकुंठी तक 9 मीटर चौंड़ाई की सडक़ बनाई जाएगी। जिसके बीच डिवाइडर का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल, डिवाइडर सहित करीब 2 किमी लंबी सडक़ निर्माण की इस कार्ययोजना की लागत करीब 5 करोड़ 46 लाख रुपए है।
इनका कहना
वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य ५ करोड ४६ लाख रुपए से किया जाएगा। बधान पर सडक़ चौड़ी होगी और डुमरऊ से बैकुंठी तक डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही तालाब का रखरखाव किया जाएगा।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / पांच करोड की लगात से वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक होगी सडक़ चौडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.