टीकमगढ़. जिले के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन और डिजीटल पढ़ाई के लिए 3189 शिक्षकों ने पंजीयन कराकर टैबलेट खरीदे थे। जिसका भुगतान शासन ने १० हजार रुपए प्रति टैबलेट किया था। लेकिन उसका असर स्कूलों में देखने नहीं मिल रहा है। अधिकांश शिक्षक टैबलेट से घर की शोभा बढ़ा रहे है। इसके साथ ही कई टैबलेटों का रिचार्ज खत्म पड़ा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मॉनिटरिंग नहीं कर रहे है। जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर नहीं पड़े।
कॉलेज, हायर सेकेंडरी के साथ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को डिजीटल बनाने लगातार प्रयास कर रही है। उसके लिए शासन ने पिछले वर्ष शिक्षकों को टैबलेट खरीदवाया था। जिससे छात्रों की पढ़ाई और स्कूल का ऑनलाइन कार्य किया जा सके। लेकिन कई स्थानों पर उनकी स्थिति उलट है। किसी का रीचार्ज खत्म तो किसी के सिंगलन का मिलान नहीं हो रहा है। अगर जिम्मेदार विभाग नियम अनुसार स्कूलों का निरीक्षण करके टैबलेट से पढ़ाई का पता लगाते है तो १० फीसदी से कम शिक्षक ही ऑन लाइन पढ़ाई करवाने वाले सामने आएंगे।
कॉलेज, हायर सेकेंडरी के साथ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को डिजीटल बनाने लगातार प्रयास कर रही है। उसके लिए शासन ने पिछले वर्ष शिक्षकों को टैबलेट खरीदवाया था। जिससे छात्रों की पढ़ाई और स्कूल का ऑनलाइन कार्य किया जा सके। लेकिन कई स्थानों पर उनकी स्थिति उलट है। किसी का रीचार्ज खत्म तो किसी के सिंगलन का मिलान नहीं हो रहा है। अगर जिम्मेदार विभाग नियम अनुसार स्कूलों का निरीक्षण करके टैबलेट से पढ़ाई का पता लगाते है तो १० फीसदी से कम शिक्षक ही ऑन लाइन पढ़ाई करवाने वाले सामने आएंगे।
ऑनलाइन पढ़ाने दिए थे टैबलेट
भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना 2022-23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के तहत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों द्वारा विषय वस्तु को विभिन्न डिजीटल पोर्टल से प्राप्त कर बच्चों को दिखाकर पढ़ाने, ऑनलाइन टीचिंग, प्रशिक्षण आदि के लिए 10 हजार रुपए प्रति शिक्षक के मान से बजट का प्रावधान किया था। राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेशिफि केशन के अनुसार टेबलेट संबंधित शिक्षक द्वारा खरीदा गया है। उससे शिक्षक छात्रों को टैबलेट के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह कुछ ही स्कूलों में किया जा रहा है।
भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना 2022-23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के तहत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों द्वारा विषय वस्तु को विभिन्न डिजीटल पोर्टल से प्राप्त कर बच्चों को दिखाकर पढ़ाने, ऑनलाइन टीचिंग, प्रशिक्षण आदि के लिए 10 हजार रुपए प्रति शिक्षक के मान से बजट का प्रावधान किया था। राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेशिफि केशन के अनुसार टेबलेट संबंधित शिक्षक द्वारा खरीदा गया है। उससे शिक्षक छात्रों को टैबलेट के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह कुछ ही स्कूलों में किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
११८५- प्राथमिक स्कूल
४२९- माध्यमिक स्कूल
३१८९- टैबलेट खरीदने वाले शिक्षक टैबलेट से ही सेक्टर गतिविधियों का कार्य चल रहा है, लेकिन रीचार्ज करवाने की समस्या उत्पन्न हो रही है।
राजेंद्र सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षक सिमर्रा खुर्द।
११८५- प्राथमिक स्कूल
४२९- माध्यमिक स्कूल
३१८९- टैबलेट खरीदने वाले शिक्षक टैबलेट से ही सेक्टर गतिविधियों का कार्य चल रहा है, लेकिन रीचार्ज करवाने की समस्या उत्पन्न हो रही है।
राजेंद्र सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षक सिमर्रा खुर्द।
ब्लॉक में जानकारी नहीं है, कितने टैबलेट खरीदे गए है। सिंगनल की समस्या है, बाकी तो काम कर रहे है।
महीपनाल सिंह बीआरसी जतारा। विकासखंड क्षेत्र में ५१७ के करीब टैबलेट लिए गए थे। सभी का शासन के माध्यम से भुगतान हुआ था। बच्चों को उसी से पढ़ाया जा रहा है। निरीक्षण करके ही बता पाउंगा, कहां के काम नहीं कर पा रहे है।
भानू श्रीवास्तव, बीआरसी पलेरा।
महीपनाल सिंह बीआरसी जतारा। विकासखंड क्षेत्र में ५१७ के करीब टैबलेट लिए गए थे। सभी का शासन के माध्यम से भुगतान हुआ था। बच्चों को उसी से पढ़ाया जा रहा है। निरीक्षण करके ही बता पाउंगा, कहां के काम नहीं कर पा रहे है।
भानू श्रीवास्तव, बीआरसी पलेरा।
जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट की राशि वितरण की गई थी। कुछ कारण से कई जगह के खराब है। उनके सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।