टीकमगढ़

डिप्टी कलेक्टर ने फि नो बैंक से वृद्ध महिला को वापस दिलाई सम्मान निधि की राशि

डिटी कलेक्टर ने बैंक मैनेजर से पीडि़ता को दिलवाई राशि।

टीकमगढ़Nov 22, 2024 / 11:31 am

akhilesh lodhi

डिटी कलेक्टर ने बैंक मैनेजर से पीडि़ता को दिलवाई राशि।

तीन दिनों में खाता खोलने वाले की जानकारी देने दिए निर्देश, वृद्ध महिला दृष्टि बाधित पुत्र के साथ हो रही थी परेशान
टीकमगढ़. दिगौड़ा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिजरावन गांव की ७० वर्षीय आदिवासी वृद्धा और उसका दृष्टि बाधित ५० वर्षीय पुत्र को पीएम सम्मान निधि की राशि दिलाने और फर्जी बैंक खाता खोलकर, यूपीआई के माध्यम से डेढ साल से राशि निकालने वाले पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायत दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पत्रिका ने वृद्धा की आपबीति को सुनकर १८ नवंबर को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर पीडि़ता और बैंक मैनेजर को कार्यालय बुलाया। बैंक मैनेजर से डेढ साल की सम्मान निधि दिलवाई और फर्जी खाता खोलने वाले का तीन दिन में नाम पता बताने के निर्देश दिए है।
बिजरावन निवासी ७० वर्षीय वृद्धा बेटी बाई पत्नी कमला आदिवासी और ५० वर्षीय दृष्टि बाधित पुत्र रामस्वरूप आदिवासी ने बताया कि डेढ़ साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके घर पर आकर जरूरी दस्तावेज के साथ फिं गर प्रिंट एक मशीन में लगवा लिए थे और फि नो बैंक में इस नंबर 20368680554 का फ र्जी खाता खोल दिया था। मोबाइल 8817848074 से यूपीआई के माध्यम से पिछले डेढ़ साल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि इसी खाते से निकाली जा रही थी। इन्हीं रुपयों से मेरा और मेरे पुत्र का भरण पोषण होता था। फर्जी खाता खुल जाने से अब सम्मान निधि और पेंशन की राशि मिलना बंद हो गई है। बैंक खाते की जांच और रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर १० दिन पहले मोहनगढ़़ तहसीलदार से शिकायत की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
१८ नवंबर को पत्रिका ने की थी खबर प्रकाशित
पीडिता की शिकायत पर पत्रिका ने १८ नवंबर को खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीडि़ता के साथ फिनो बैंक के मैनेजर को डिप्टी कलेक्टर सुशील तोमर ने संयुक्त कार्यालय बुलवाया। फिनो बैंक के मैनेजर से डेढ साल की सम्मान निधि दिलवाई और बैंक खाता खोलने वाले एजेंट का नाम पता देने के निर्देश दिए।
इनका कहना
वृद्धा का फर्जी खाता खोलने का मामला सामने आया था। बैंक वालों को बुलाकर रुपए वापस करवा दिए है। मामले की जांच के निर्देश तहसीलदार को दिए है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सुशील तोमर, डिप्ट कलेक्टर टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / डिप्टी कलेक्टर ने फि नो बैंक से वृद्ध महिला को वापस दिलाई सम्मान निधि की राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.