टीकमगढ़

झिरकी बगिया से बैकुंठी तक के सडक़ निर्माण का रूका कार्य

सडक़ किनारे से उड़ रही धूल

टीकमगढ़Dec 02, 2024 / 11:00 am

akhilesh lodhi

सडक़ किनारे से उड़ रही धूल

सडक़ किनारे बने मकानों का अतिक्रमण हटाने आगे नहीं आ रहा नगरपालिका
टीकमगढ़. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड २१ में झिरकी बगिया से डुमरऊ होते हुए बैंकुठी तक सडक़ और डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। सडक़ के दोनों ओर मिट्टी और गिट्टी बिछाई जा रही है। लेकिन इसका एक महीनें से निर्माण कार्य रूका है। यह कार्य रूकने से मिट्टी धूल उडक़र घरों में पहुंच रहा है। जहां स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका से जानकारी मिली है कि सडक़ सहित डिवाइडर निर्माण के लिए ५ करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है। टेंडर जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन निर्माण कार्य रूक गया है। सडक़ से खोदी गई मिट्टी वाहनों के चलने से घरों में पहुंचने लगी है। इससे स्थानीय लोगों को सांसे लेने में परेशान होना पड़ रहा है। सुबह शाम धूल को रोकने के लिए पानी की बैछार कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी, लेकिन मामले में जिम्मेदारों ने कार्रवाई नहीं की है।
नहीं हट रहे सडक़ किनारे बने मकान
झिरकी बगिया से बैकुंठी की सडक़ किनारे मकानों का निर्माण हो चुका है। उसी स्थान की सडक़ का पांच करोड़ की लगात से चौड़ी करण किया जा रहा है। लेकिन चौड़ी करण के सामने कई मकान आ रहे है। इन मकानों ने सडक़ सहित डिवाइडर का निर्माण कार्य रोक दिया है। जल्द कार्य कराने के लिए नगरपालिका आगे नहीं आरही है।
सुगम रहेगा यातायात
यातायात को सुगम बनाने के लिए सडक़ सहित डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। शहर की ओर जाने वाले भारी वाहन और यात्री बसों का आवागमन कम हो जाएगा। जहां पर जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। झांसी रोड पर जाने वाले वाहनों के लिए बैंकुठी का रास्ता सरल और सुविधाजनक रहेगा।
इनका कहना
सडक़ सहित डिवाइडर निर्माण झिरकी बगिया से बैंकु ठी तक बनाया जा रहा है, लेकिन सडक़ किनारे अतिक्रमण है। इस कारण से सडक़ निर्माण कार्य रूक किया है।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / झिरकी बगिया से बैकुंठी तक के सडक़ निर्माण का रूका कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.