टीकमगढ़

बदल जाएगी शिक्षा विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था, अब बीईओ की जगह 40 से 50 स्कूलों पर एईओ होंगे तैनात

जिला शिक्षाा केंद्र।

टीकमगढ़Dec 26, 2024 / 10:55 am

akhilesh lodhi

जिला शिक्षाा केंद्र।

बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी व्यवस्था होगी बंद, एजुकेशन नवीन पोर्टल 3.0 पर अपलोड हो रही मैपिंग
टीकमगढ़. एआई आधारित एजुकेशन पोर्टल ३.० को डेवलप कर रहा है। इससे शिक्षा विभाग की विभिन्न कमियां दूर होगी और समय पर शिक्षा विभाग का कार्य होगा। इसके माध्यम से संकुल केंद्र एरिया एजुकेशन ऑफिस के लिए स्कूलों को चिन्हित करके मैपिंग कराई जा रही है। कार्य पूर्ण होने के बाद आगामी दिनों में बीआसीसी, बीएसी और सीएसी व्यवस्था बंद की जाएगी। बीईओ की जगह एईओ को बैठाया जाएगा और वह ४० से ५० स्कूलों का एरिया एजुकेशन ऑफिसर (एईओ) रहेगा। कक्षा एक से १२ वीं तक की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की रहेगी।
लोक शिक्षण संचालक के के द्विवेदी ने १७ दिसंबर २०२४ को पत्र जारी करते हुए बताया कि नवीन पोर्टल पर शालाओं के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सभी शालओं की संकुल और जन शिक्षा केंद्रों की मैपिंग कार्य किया जा रहा है। कोई भी बीईओ ऑफिस संकुल के रूप में कार्य नहीं करेंगा। हस्ताक्षर पीडीएफ के अनुसार प्र्रोग्रामर, आईटीसेल समन्वयक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवीन एजुकेशन पोर्टल ३.० में सभी सरकारी स्कूलों का सत्यापन २४ दिसंबर और निजी स्कूलों का सत्यापन २८ दिसंबर पूर्ण कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक के साथ जिला प्रोगामर की होगी।
लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किया था आदेश
लोक शिक्षण आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने जून २०२३ में जारी करते हुए बताया था कि संकुल स्तर पर एरिया एजुकेशन ऑफिस (एईओ) की स्थापना की जानी है। उसके अधीन ४० से ५० स्कूल रहेंगे। उस क्षेत्र की सारी शिक्षण व्यवस्थाएं एरिया एजुकेशन ऑफिसर की रहेंगी। बीआरसी, बीईओ, बीएसी और सीएसी की व्यवस्था को बंद किया जाएगा।
ये करेगा एजुकेशन पोर्टल ३.०, आपार आईडी से मिलेगा लाभ
पहली बार एजुकेशन पोर्टल को एआई आधारित बनाया गया है। इस अब विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलों का सत्यापन कर उसकी मैपिंग की जाएगी। इसमें कौन-कौन स्कूल बंद है, उन्हें हटाया जाएगा, जो वर्तमान में स्कूल चल रहे है। उन्हीं की अपडेट की जाएगी। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों को शामिल किया जाएगा। एआई बैस पोर्टल में सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जाएगा। इसे वर्तमान में तैयार की जा रही आपार आईडी से लिंक किया जाएगा। इससे कोई भी छात्र एक स्कूल को छोडक़र देश के किसी भी स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसकी जानकारी पोर्टल के पास होगी। एक क्लिक पर पोर्टल शाला त्यागी बच्चों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
फेस रीडिंग से दर्ज होगी उपस्थिति
बताया गया कि आगामी दिनों में शिक्षा विभाग को डिजीटल किया जाएगा। फेस रीडिंग से उपस्थिति दर्ज होगी और एजुकेशन पोर्टल ३.० से स्कूल में ली जाएगी। इसके तहत अधिकारियों को शिक्षकों, स्कूलों, छात्र-छात्राओं का डाटा सत्यापित कर अपडेट करने के निर्देश दिए गए है। कक्षा एक से १२ वीं तक की सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को ही दी जाएगी। अभी पहली से ८ वीं तक राज्य शिक्षा केंद्र और ९ वीं से १२ वीं तक की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की है।
एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी
डीपीसी पीआर त्रिापठी ने बताया कि शिक्षा विभाग में जल्द ही डिजीटल कार्य होगा। एक क्लिक पर सभी प्रकारी की जानकारी मिलेगी। कौन सा छात्र कहां पढ़ाई कर रहा है, किस किस ब्लॉक के स्कूल और कौन जिले में कितने छात्र पढ़ाई कर रहे है यह पोर्टल बता देगा। यह भी बताएगा की स्कूल से कितनी दूर पर छात्र का घर है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को आसानी से लाभ मिलेगा। जिसमें लेपटॉप वितरण, साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण के साथ अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस में आपार आइडी का भी बहुत महत्व है। उनका कहना था कि इस व्यवस्था में डीपीसी और बीआरसीसी की जगह सहायक संचालक प्राथमिक और सहायक संचालक माध्यमिक पद की व्यवस्था की जाएगी।
इनका कहना
अभी तो एरिया एजुकेशन ऑफिस बनाने के लिए स्कूलों को चिन्हित किया जाएगा। इन स्कूलों की एजुकेशन पोर्टल ३.० पर मैपिंग की जाएगी। यह एआई आधारित प्रक्रिया है। अभी सत्यापन का कार्य चल रहा है। इसके लिए समय लगेगा। इस कार्य में छात्रों की जानकारी के लिए आपार आइडी काम आएगी।
शरद कुमार खरे, आपार आइडी प्रभारी जिला शिक्षा विभाग।

Hindi News / Tikamgarh / बदल जाएगी शिक्षा विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था, अब बीईओ की जगह 40 से 50 स्कूलों पर एईओ होंगे तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.