टीकमगढ़

सर गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राएं हुए एकजुट

सर डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिख पोस्टकार्ड

टीकमगढ़Nov 22, 2024 / 11:40 am

akhilesh lodhi

सर डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री को लिख पोस्टकार्ड

प्रधानमंत्री कार्यालय प्रत्येक छात्रा ने भेजे पोस्टकार्ड
टीकमगढ़. गुुरुवार को झांसी रोड पर संचालित गुरु हरिकिशन सिंह हायर सेकेंडरी विद्यालय की छात्राओं ने सर डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के नाम लिखे है। इस पत्रिका के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एकत्र होकर युवाओं से चर्चा की।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि सर डॉ हरि सिंह गौर वाकशक्ति और तार्किक योग्यता के अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने भारत के साथ दुनिया के कई शहरों में वकालत की। द्वितीय विश्व युद्ध के समय चार साल इंग्लैंड की प्रिवी काउंसिल के लिए वकालत की। वे विभिन्न महान दानवीर भी थे। ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पत्रिका पोस्टकार्ड अभियान चला रहा है।
शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने कहा कि सर डॉ गौर साहब का नाम में फेला है। इनके स्थापित विश्वविद्यालय में प्रदेश एवं देश के साथ विदेश के छात्र पढऩे आते है। इससे स्वयं को सागर संभाग का भाग्यशाली महसूस करते है। जब देश आजादी के लिए लड़ रहा था, तब एक सच्चे देशभक्त एवं शिक्षाविद् की भूमिका निभाते हुए कमाई का कुछ हिस्सा बुंदेलखंड के ऐसे क्षेत्र में स्थापित करने में लगा दिए थे। उनके इस महान कार्य की तुलना कीमतों में नहीं कर सकते। विद्यालय के सभी छात्रों ने सर डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे है।

Hindi News / Tikamgarh / सर गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राएं हुए एकजुट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.