शिक्षक शफी मोहम्मद को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021
टीकमगढ़. जिले के शासकीय प्राथमिक शाला कुमरयाना के शिक्षक शफी मोहम्मद को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। मोहम्मद ने जनशिक्षा स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं TLM निर्माण कार्यशाला का आयोजन तथा छात्र उपस्थित सुधार हेतु बालकों से डोर-डोर संपर्क किया।