टीकमगढ़. जिले में अवैध शराब विक्रय की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। गांव-गांव में बिक रही शराब से सबसे अधिक महिलाएं परेशान है। ऐसे में शुक्रवार को समीपस्थ ग्राम महाराजपुरा की महिलाओं ने एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही शराब विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है। कई महिलाओं ने रो-रोकर अवैध शराब विक्रय से होने वाली परेशानियों को बताया।
विदित हो कि इस बार शराब के ठेके होने के बाद से गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब बेचे जाने के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है। कहीं पर महिलाएं इसे लेकर विरोध कर रही है तो कहीं सरपंच इसके लिए आवाज उठा रहे है। आलम यह है कि जिले में बाइक पर रखकर शराब रखने के वीडियो वायरल हो रहे है। इसे लेकर न तो आबकारी विभाग कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है और न ही पुलिस। ऐसे में अब लोग विरोध करने पर उतर आए है। शुक्रवार को महाराजपुरा से पहुंची महिलाओं के साथ ही आमजन से गांव में आधा दर्जन घरों में बेची जा रही शराब को लेकर नाराजगी जाहिर की। महिलाओं का कहना था कि इस कारोबार से उनका गांव में निकलना मुश्किल हो रहा है। युवा पीढ़ि इस नशे की चपेट में आ रही है। आए दिन गांव में विवाद हो रहे है। शराब बेचने वालों का विरोध करने पर वह झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है। शिकायत पर पुलिस सुन नहीं रही है। ऐसे में वह सब खुद ही अब कलेक्टर एवं एसपी को अपनी समस्या बताने आए है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
कलेक्टर से मुलाकात को लेकर अड़े
वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण कलेक्टर से मुलाकात को लेकर अड़ गए। कलेक्टर ने इन लोगों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल को ऊपर बुलाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसे लेकर उनका सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों से विवाद होता रहा। वहीं कुछ देर बाद एसडीएम संजय दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। एसडीएम दुबे ने लोगों के साथ ही महिलाओं को समझाइश दी और अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोग माने।
आज ही होगी कार्रवाई
वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने आश्वासन दिया है कि कहीं भी अवैध शराब नहीं बेची जाएगी। उन्होंने आज ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह परेशान न हो। जो भी यह काम कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण माने और वापस चले गए।
विदित हो कि इस बार शराब के ठेके होने के बाद से गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब बेचे जाने के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है। कहीं पर महिलाएं इसे लेकर विरोध कर रही है तो कहीं सरपंच इसके लिए आवाज उठा रहे है। आलम यह है कि जिले में बाइक पर रखकर शराब रखने के वीडियो वायरल हो रहे है। इसे लेकर न तो आबकारी विभाग कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है और न ही पुलिस। ऐसे में अब लोग विरोध करने पर उतर आए है। शुक्रवार को महाराजपुरा से पहुंची महिलाओं के साथ ही आमजन से गांव में आधा दर्जन घरों में बेची जा रही शराब को लेकर नाराजगी जाहिर की। महिलाओं का कहना था कि इस कारोबार से उनका गांव में निकलना मुश्किल हो रहा है। युवा पीढ़ि इस नशे की चपेट में आ रही है। आए दिन गांव में विवाद हो रहे है। शराब बेचने वालों का विरोध करने पर वह झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है। शिकायत पर पुलिस सुन नहीं रही है। ऐसे में वह सब खुद ही अब कलेक्टर एवं एसपी को अपनी समस्या बताने आए है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
कलेक्टर से मुलाकात को लेकर अड़े
वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण कलेक्टर से मुलाकात को लेकर अड़ गए। कलेक्टर ने इन लोगों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल को ऊपर बुलाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसे लेकर उनका सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों से विवाद होता रहा। वहीं कुछ देर बाद एसडीएम संजय दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। एसडीएम दुबे ने लोगों के साथ ही महिलाओं को समझाइश दी और अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोग माने।
आज ही होगी कार्रवाई
वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने आश्वासन दिया है कि कहीं भी अवैध शराब नहीं बेची जाएगी। उन्होंने आज ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह परेशान न हो। जो भी यह काम कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण माने और वापस चले गए।