टीकमगढ़

किशनपुरा में शराब बेचना और पीना हुआ बंद, गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर ली शपथ

शराबबंदी के लिए जोड़ी गई पंचायत

टीकमगढ़Dec 16, 2024 / 11:09 am

akhilesh lodhi

शराबबंदी के लिए जोड़ी गई पंचायत

शराब बेचने पर ११ हजार और पीने पर ५१०० रुपए किया जाएगा दंडित, पंचायत ने जारी किया फरमान
टीकमगढ़. जिले के किशनपुरा की पंचायत ने शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गांव में शराब बेचने और पीने पर प्रतिबंध लगाया है। कोई व्यक्ति कच्ची और पक्की शराब नहीं बेच सकेगा। वहां के युवा, बुजुर्गों ने मंदिर को साक्षी मानकर शपथ ली है। शपथ में कहा कि अपने जीवन में ना शराब पीऊगा और ना बेचने दूंगा। पंचायत के फरमान का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा। पंचायत ने निर्णय लिया कि शराब बेचने वाले पर ११००० रुपए और पीने वाले पर ५१०० रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिसका निर्णय सर्वसम्मति पास किया गया है।
पलेरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांत गोरा के किशनपुरा गांव में शंकर जी मंदिर के पास शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों की पंचायत बुलाई। पंचायत में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में शराबबंदी की आवाज उठाई। सर्वसम्मति से पंचायत के निर्णय पर शपथ ली और कहा कि किशनपुरा गांव में रविवार से शराब पर प्रतिबंध लगाया जाता है। अब जो भी शराब विक्रय और पीेने वालों पर अर्थदंड के साथ बहिष्कार की कार्रवाई की जाएगी। जिसका पंचनाम लिखा गया और वक्त पर काम आने की भी लाइन लिखी गई है।
शराब बेचने वालों की पंचायत करेंगी शिकायत
किशनपुरा के पंचनामा के जगदीश, मनमोहन, हन्नू राजपूत, हरचरण, नंदलाल, पूरन, भगवान दास, छिदामी, लोकेंद्र सिंह, धर्मदास, रामसेवक, रामकृपाल, गोनी प्रसाद, महेंद्र सिंह, छक्की, दिनेश, लच्छू, बाला, मानिक, बारेलाल, लाखन, ग्यादीन, अर्जुन सिंह, राधे, रामगोपाल, आशाराम सत्येंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लाइसेंस और बगैर लाइसेंस की शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पंचायत आंगे आएगी। संबंधित के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएगी।

Hindi News / Tikamgarh / किशनपुरा में शराब बेचना और पीना हुआ बंद, गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर ली शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.