मंदिर समिति ने 12 सौ निमंत्रण पत्र छपवाए हैं। इन्हें विशिष्ट अधिकारी हाथो-हाथ चारों तीर्थ, 12 ज्योतिर्लिंग और अयोध्या सहित देशभर के प्रमुख मठ-मंदिरों तक पहुंचाएंगे। यहां पर अवध और मिथला की परंपरा से अलग बुंदेली रीति-रिवाज से विवाह होगा।
तीन दिनी महोत्सव
श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव तीन दिनी होगा। पहले दिन 5 दिसंबर को हल्दी और मंडप, 6 को भगवान की राजशी ठाट से बारात और 7 की सुबह कुंवर कलेवा के साथ महोत्सव का समापन होगा। ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानें क्यों बोले ‘सब बदल गया तेरा स्टेटस नहीं बदला’ ये भी पढ़ें: एमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल, उज्जैन में कोल्ड डे, जानें दिसंबर में मौसम का हाल