Ram-Janki Vivah Mahotsav 2024: श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव की धूम राम राजा नगरी ओरछा में साफ नजर आ रही है, बुंदेली अंदाज में सजा-धजा ओरछा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। तीन दिवसीय महोस्व 4 दिसंबर की रात शुरू हुआ और 6 दिसंबर को परिणय सूत्र कार्यक्रम के साथ संपन्न हो जाएगा। राम-जानकी के इस विवाह में देशी-विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं। विवाह का आमंत्रण अयोध्या में रामलला तक को भेजा गया है। मंदिर के प्रबंधक एवं कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि भगवान के विवाह का पहला कार्ड परंपरा के अनुसार हरदौल लला को अर्पित किया गया। बता दें कि इस बार राम जानकी के विवाह के ये आयोजन खास हो चला है, क्यों कि पहली बार राम-जानकी के विवाह के कार्ड छपवाए गए और देश-दुनिया में भाव भीना निमंत्रण भेजे गए हैं। ये निमंत्रण पत्रिका प्रिंट कार्ड के रूप में भी भेजी गई है और ई-कार्ड से भी न्योता दिया गया है।
ये भी देखें: राम-जानकी विवाह महोत्सव 2024 का कार्ड, क्या आपके पास पहुंचा निमंत्रण
ये भी देखें: हल्दी-तेल की रस्म आज, कल परिणय सूत्र में बंधेंगे श्रीराम-जानकी